मुख्यमंत्री ने गैर प्रान्तो मे फसे अपने प्रदेश के मजदूरो को वापस लाने की चलाई मुहिम

Listen to this article

मुख्यमंत्री ने गैर प्रान्तो मे फसे अपने प्रदेश के मजदूरो को वापस लाने की चलाई मुहिम

पहली खेप मे 62 मजदूर हरियाणा पंजाब से लाये गए जिन्हे महात्मा गाँधी कालेज मे ठहराया गया

नगर व क्षेत्र के 15 कालेजो व गेस्टहाउसो को अधिग्रहीत कर बनाया गया क्वारन्टीन सेंटर जिसमे रखे जायेगे बाहर से लाये जाने वाले मजदूर

नगर पंचायत को साफ सफाई व अन्य व्यवस्था करने की दी गई जिम्मेदारी

 

रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह

सफीपुर उन्नाव 

मुख्यमंत्री आदित्य नाथ ने देश व्यापी लॉक डाउन के चलते गैर प्रांतों में उत्तर प्रदेश के फंसे मजदूरो को अपने प्रदेश मे लाने की पहल की गई है जिसके लिये सफीपुर क्षेत्र मे 15 क्वारेन्ताईन सेंटर बनाये गए है जिसमे कालेजो व प्राइवेट मैरिज हालो को अधिग्रहीत किया गया है फिलहाल बीती रात्रि दो बसों से 62 लोगों को स्थानीय कस्बे में बनाए गए कोरेटीन सेंटर महात्मा गाँधी इन्टर कालेज में लाया गया जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सभी लोगों की थर्मल स्कैनिग की गई तथा सभी लोगो को सावधानियां बरतने के भी निर्देश दिए गए ।
मालूम हो कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते हुए देश व्यापी लॉक डाउन में हरियाणा व पंजाब में फंसे गरीब मजदूर जो वहां पर रह कर मेहनत मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 2 बसों के द्वारा सफीपुर कस्बे में स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के कोरेंतीन सेंटर महात्मा गाँधी इन्टर कालेज में लाया गया जहां पर प्रसासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी देर रात तक उपजिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद पुलिस उपाधीक्षक एमपी शर्मा तहसीलदार रश्मि सिंह अधिशाषी अधिकारी डाo अनुपम सिंह पृभारी निरीक्षक अशोक पाण्डेय वरिष्ठ उप निरीक्षक दुर्गादत्त सिंह व्यवस्था करने मे जुटे रहे और देर रात दो बसो से आये सभी 62 लोगों की स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा थर्मल स्कैनिंग कर कोरेन टीन किया गया । महात्मा गाँधी कालेज मे सफीपुर के 6,फतेहपुर चौरासी के 9,बांगरमऊ के 8, गंजमुरादाबाद के 20,सिकंदरपुर सरोसी के 14,हसनगंज 4,व औरास का 1 कुल 62 लोगों को यहां पर लाकर कोरेटीन किया गया है जिनके खाने पीने का इंतजाम भी कम्नियूटी किचन कालेज मे ही बनाकर किया गया है ।
उपजिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर रविवार की शाम को हरियाणा व पंजाब में फंसे 62 मजदूरों को परिवार समेत 2 बसों से महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में बनाए गए कोरेटी न सेंटर लाया गया । इन सभी लोगो को 14 दिनों तक प्रथक वास में रखा जाएगा जहां पर भोजन एवं शौंचालय की सुचारू रूप से व्यवस्था की गई है ।
तहसीलदार रश्मि सिंह ने बताया गैर प्रांतों से वापस लाए जा रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखने के लिए क्षेत्र में कलिंद्री गुप्ता इंटर कॉलेज सफीपुर, गिरिजा देवी इंटर कॉलेज देवगांव, निरंजन सिंह महाविद्यालय ऊगू,नवोदय विद्यालय काली मिट्टी, मां गेस्ट हाउस सफीपुर,अहमद गेस्ट हाउस सफीपुर, पाल गेस्ट हाउस सफीपुर,स्वर्ण लता इंटर कॉलेज बड़ादेव बम्हना कालिन्द्री गुप्ता बालिका इन्टर कालेज सफीपुर समेत 15 को चिन्हित कर कवारेंटीन सेंटर बनाया गया है ।
अपर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने महात्मा गाँधी इन्टर कालेज सेंटर का निरीक्षण किया ।वही आज तीन लोगो को अवधि पूरी होने के बाद किट देकर घरो के लिये नियमो का पालन करने के आदेश देने के साथ भेजा गया ।
उप्जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद पुलिस उपाधीक्षक एमपी शर्मा तहसीलदार रश्मि सिंह अधिशाषी अधिकारी डाo अनुपम सिंह पृभारी निरीक्षक अशोक पाण्डेय वरिष्ठ उप निरीक्षक दुर्गादत्त सिंह पूरे दल बल के साथ डेरा जमाये व्यवस्था मे जुटे है ।

विज्ञापन बॉक्स