जनपद में एक और कोरोना पाजटिव मिलने से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया।

Listen to this article

जनपद में एक और कोरोना पाजटिव मिलने से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया।

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव
जनपद में आज सोमवार को एक और कोरोना पाजटिव मिलने से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया। जनपद में पॉजिटिव मरीजों की संख्या दो हो गई है। शुक्लागंज में मिली पाजटिव मरीज महिला है और वह पेसे से पत्रकार है। तथा बताते हैं कि पाजटिव मरीज कानपुर सीमा से सटे हुए शुक्लागंज की निवासी है। और कानपुर में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करती है


जानकारी के अनुसार जोया खान पुत्री रहीस खान 23/ 262 निकट अशोक आटा चक्की आनंद नगर शुक्लागंज उन्नाव जो कानपुर के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल नेशनल वॉइस में रिपोर्टर है की कोविड-19 जांच कानपुर में की गई थी । जांच में पॉजिटिव पाई गई।
इस मामले में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की लापरवाही भी उभरकर सामने आई है। बताया जाता है कि 5 दिन पहले महिला पत्रकार अपना टेस्ट कराने गए थे लेकिन उसकी जांच नहीं की गई और उसे वायरल बताकर दवा देकर वापस कर दिया था। 2 दिन बाद डीएम से शिकायत करने के बाद जब जांच की गई तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। रिपोर्ट मिलते हैं तत्काल प्रभाव से कानपुर अस्पताल के चिकित्सक इन्हें काशीराम अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया ।
उधर जानकारी होते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार तथा पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने मौके पर पहुंचकर एहतियात के तौर पर शुक्लागंज को पूर्ण रूप से बंद करा दियाऔर नगर के आनंद नगर ,सुभाष नगर और मदनी नगर मोहल्लों को हॉटस्पॉट घोषित कर वेरीकेटिंग लगवा कर सील करवा दिया।

यहां बताते चलें कि उन्नाव जनपद में पिछली 16 अप्रैल को उन्नाव शहर के किला चौकी क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले हसनगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज मोहन निवासी अदनान कोरोना पॉजिटिव निकला था। उसके बाद से तो जिले में लाकडाउन को कड़ाई से पालन कराया जा ही रहा था और अब दूसरा मरीज मिलने से जनपद में और कढ़ाई से कार्य शुरू कर दिया गया है ।आज सोमवार को शुक्लागंज में लोगों को घरों से नहीं निकलने दिया गया। गंगापुल शुक्लागंज और जाजमऊ पूर्ण रूप से बंद कर लोगों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है । गंगा जी के सरैया और नानामऊ पुलों पर निगरानी बढ़ा दी गई है ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशुतोष ने बताया कि उक्त महिला पत्रकार कोविड-19कानपुर के टेस्ट में 26 अप्रैल को पॉजिटिव पाई गई है। वह अपने परिवार से मिलने शुक्लागंज आई थी। उनके आवास को जीरोइंग कराते हुए 1 किलोमीटर त्रिज्या में हॉटस्पॉट घोषित कर पूर्णतया बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया। आनंद नगर, सुभाष नगर व मदनी नगर हॉट स्पॉट क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है और सभी से घर मे रहने की अपील करने के साथ ही रेड जोन में निकलने पर रोक लगा दी गई है।

विज्ञापन बॉक्स