मंगलवार, 28अप्रैल 2020 का पञ्चाङ्ग व राशिफल

Listen to this article

https://youtu.be/nM_ybEyVixM

मंगलवार, 28अप्रैल 2020 का पञ्चाङ्ग व राशिफल

रिपोर्ट- रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

इण्डिया के लिए वैशाख पक्ष: शुक्ल पक्ष तिथि: पञ्चमी – 15:07 सूर्योदय: 05:43 सूर्यास्त: 18:55 तक नक्षत्र: आर्द्रा – 25:33 तक योग: सुकर्मा – 22:57 तक सूर्य राशि: मेष चन्द्र राशि: मिथुन अशुभ समय दुर्मुहूर्त: 08:24 – 09:16 23:13 – 23:56 वर्ज्य: 09:16 – 10:56 राहुकाल: 15:35 – 17:13 गुलिक काल: 12:19 – 13:57 यमगण्ड: 09:03 – 10:41 शुभ समय अभिजित मुहूर्त: 11:53 – 12:45 अमृत काल: 15:07 – 16:47 चन्द्रोदय: 09:23 चन्द्रास्त: 23:46
सूर्य नक्षत्र: भरणी द्रिक अयन: उत्तरायण
द्रिक ऋतु: ग्रीष्म वैदिक अयन: उत्तरायण वैदिक ऋतु: वसन्त हिन्दु लूनर दिनांक शक सम्वत: 1942 शर्वरी चन्द्रमास: वैशाख – अमांत वैशाख – पूर्णिमांत विक्रम सम्वत: 2077 प्रमाथी गुजराती सम्वत: 2076
प्रथम करण: बालव – 15:07 तक द्वितीय करण: कौलव – 27:14 तक

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9473 655000 पर रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

मेष– आज दोपहर के बाद आपके कार्यों में कुछ कठिनाइयां आ सकती हैं प्रत्येक कार्य सोच समझ कर करें किसी भी कार्य में जल्दबाजी और लापरवाही बिल्कुल ना करें अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें धार्मिक कार्यों में रुचि रखें दिन बेहतर।

वृषभ– आज लंबी यात्रा से परहेज करें खासतौर से पूर्व दिशा की यात्रा आपके लिए फायदेमंद नहीं होगी कोई नया वाहन खरीदने का मन बना रहे हो तो आज का दिन टाले पड़ोसियों से विवाद की स्थिति बन सकती सावधानी बनाए रखें।

मिथुन– आज आपके आय के मार्ग तेज होंगे फंसा हुआ धन वापस मिल सकता है नया कार्य प्रारंभ करना चाहते हो दिन उत्तम है अवश्य कर ले, दक्षिण और पूर्व दिशा की यात्रा लाभदायक साबित हो सकती है।

कर्क– आज दिन के 11 बजे तक कोई भी शुभ कार्य प्रारंभ कर सकते हैं जो आपके लिए विशेष लाभदायक होगा यहां तक आपकी लॉटरी भी लग सकती हैं । अपने निजी कार्यों में सफलता प्राप्त करने का दिन कहा जा सकता है।

सिंह– आज अपने स्वास्थ्य का पूरी तरह से ध्यान रखें आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है ।खासतौर से पानी की कमी होने के कारण आपके स्वास्थ्य में दिक्कत आ सकती हैं धार्मिक कार्यों में धन खर्च होने के योग बने हुए है अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें।

कन्या– आज विद्यार्थी वर्ग के लिए दिन विशेष महत्वपूर्ण कहा जा सकता है राजनीतिक व्यक्तियों के लिए दिन संघर्षपूर्ण रहेगा प्रत्येक कार्य सोच समझ कर करें। नौकरी पेशा वाले व्यक्तियों को अपने अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है।

तुला– आज काफी दिनों से अस्वस्थ रह रहे व्यक्तियों के लिए दिन उत्तम है। दोपहर के बाद में दिन अनुकूल रहेगा क्रोध पर नियंत्रण रखें लंबी यात्रा से परहेज करें। पूजा पाठ धार्मिक कार्यों में रुचि रखे दिन उत्तम होगा।

वृश्चिक– आज सभी कार्य सोच-समझकर करें किसी कार्य में जल्दबाजी और लापरवाही करने पर आपका कार्य बिगड़ सकता है। शत्रु आपके पीछे लगे हुए हैं सावधानी बनाए रखें शिवजी की पूजा करने से दिन सामान्य रहेगा।

धनु– आज लोहा खरीदने का मन बना रहे हो लाभदायक होगा पत्नी अथवा किसी महिला से भिड़ना आपके भविष्य के लिए हानिकारक साबित होगा। छोटे बच्चों से अच्छा व्यवहार रखें दिन उत्तम रहेगा।

मकर– आज अपने पड़ोसियों से भिड़ने की कोशिश ना करें क्योंकि आप आपके विरोध में कई और लोगों को भी बहका रखा है। यात्रा के दौरान अपनी सभी वस्तुएं संभाल कर रखें चोरी जा सकती हैं। हनुमान जी की पूजा आराधना करने के बाद तभी घर से बाहर निकले

कुंभ– आज आपका दिन उत्तम कहा जा सकता है। परंतु याद रखें पशुओं से सावधानी बनाकर रखनी होगी। किसी पशु से चोट पहुंच सकती हैं राजनीतिक व्यक्तियों से विवाद करने से आपका अहित हो सकता है सावधान रहें।

मीन– आज अपने स्वास्थ्य का पूरी तरह से ध्यान रखें खानपान पर पूरी सावधानी बनाए रखें क्योंकि दोपहर के बाद पेट से संबंधित दिक्कतें बढ़ सकती लापरवाही बिल्कुल न करें तुरंत उपचार करें लाभ मिलेगा। आपके व्यवसाय में हर रोज से आज ज्यादा लाभ हो

विज्ञापन बॉक्स