भारतीय मूल की सीमा नंदा ने क्यों छोड़ा अमेरिका की विपक्षी पार्टी का इतना बड़ा पद

Listen to this article

भारतीय मूल की सीमा नंदा ने क्यों छोड़ा अमेरिका की विपक्षी पार्टी का इतना बड़ा पद

रिपोर्ट- रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

वाशिंगटन: अमेरिका (United States of America) में राष्‍ट्रपति चुनाव से पहले ही भारतीय-अमेरिकी महिला सीमा नंदा ने डेमोक्रेटिक पार्टी का बड़ा पद छोड़ दिया है. भारतीय-अमेरिकी वकील सीमा नंदा ने अमेरिका के मुख्‍य विपक्षी दल डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी का पद छोड़ दिया. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, नंदा ने शनिवार को सीईओ का पद छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की.

बता दें कि 48 साल की नंदा जून, 2018 में डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी (DNC) के सीईओ के रूप में नियुक्त होने वाले पहली भारतीय-अमेरिकी बनी थीं. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने यह शीर्ष पद छोड़ने का कोई कारण नहीं बताया है.

एक स्थानीय अखबार के मुताबिक नंदा के डीएनसी से इस तरह अचानक बाहर निकलने के पीछे पूर्व अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बिडेन का हाथ है, जो कि अब डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं.

नंदा की जगह अब मैरी बेथ काहिल लेंगी, जिन्होंने पहले जॉन केरी के लिए 2004 में राष्ट्रपति चुनाव अभियान का प्रबंधन संभाला था.

नंदा ने शुक्रवार को एक ट्वीट करके घोषणा की थी, “दो साल बाद, मैं डीएनसी के सीईओ के पद को छोड़ रही हूं. हमने जो बुनियादी ढांचा तैयार किया, हमने जो टीम बनाई वो अब आगे काम नहीं करेगी.”

Seema Nanda

✔@SeemaNanda

After two years, I will be stepping down as CEO of the DNC. I couldn’t be prouder of the infrastructure we have built, the primary process we have run, and the team we have built. I look forward to continuing the fight for our democracy and to elect Democrats everywhere.

6,454

9:13 PM – Apr 24, 2020

उन्‍होंने आगे कहा, “मैं अपने लोकतंत्र के लिए लड़ाई जारी रखने और हर जगह डेमोक्रेट का चुनाव कराने के लिए तत्पर हूं.”

विज्ञापन बॉक्स