प्रकृति का किसानों पर भारी प्रकोप बे मौसम बरसात से किसान हुुुआ तबाह

Listen to this article

प्रकृति का किसानों पर भारी प्रकोप
बे मौसम बरसात से किसान हुुुआ तबाह

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव
रविवार की देर शाम उन्नाव शहर समेत जनपद में भीषण आंधी पानी का कहर एक बार फिर किसानों के ऊपर वर्षा है । आंधी पानी की मार की मार से किसानों के खेतों में तैयार खड़ी खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है।

 

रविवार की देर शाम मौसम ने करवट बदली और अचानक आसमान में अंधेरा छा गया। इसके साथ ही तेज हवाओं के झोंके और बादलों का आना शुरू हो गया । और इस बीच बे मौसम बरसात शुरू हो गई। वैसे मौसम का यह प्रकोप गणपति प्रदेश के अन्य कई जिलों में भी होने की जानकारी मिली है। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कहीं कम तो कहीं ज्यादा वर्षा हुई। लगातार पिछले कई वर्षों से मौसम की बेरुखी का सामना अन्नदाता कहा जाने वाला किसान कभी सूखा तो कभी अतिबृष्टि तो कभी ओलाबृष्टि से करता हुआ एक दम बर्बाद एवं हताश तो हो ही गया था । वहीं अब हो रही बेमौसम बरसात से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल नष्ट हो जाने से किसानों की कमर ही टूट गयी है । अब कहां से लौटाएगे बैंकों से किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लिया गया कर्जा और कैसे चलेगी घर गृहस्थी कैसे होगा परिवार का भरण-पोषण कैसे होगी बच्चों की शादियां । कभी जय किसान तो कभी किसान भगवान् तो कभी अन्नदाता कहा जाने वाला किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो कर रह गया हैं । इस समय किसानों का ऊपरवाले पर ही भरोसा था शायद वह भी किसानों से रुठ गया है । प्रदेश के कई जिलों मे रविवार की देर शाम बदला मौसम और इटावा सहित कई जनपदों में वर्षा के साथ ओले गिरने की सूचनाएं भी मिल रही है। वर्षा और धूल के साथ चलती तेज आंधी से चारों ओर अंधेरा छा गया।

 

तेज आंधी के साथ हुई वर्षा से जनपद के कई क्षेत्रों में किसानों के खेतों में पड़े गेहूं के बोझ उड़ गए ।दर्जनों पेड़ धराशाई हो गए ।आम के बागानों में भी काफी नुकसान हुआ है और कई जगह बिजली लाइनें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के पास विद्युत लाइन में फाल्ट आ जाने से गंजमुरादाबाद व आस पास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप, हो गई।

विज्ञापन बॉक्स