मन की बात

Listen to this article

 

मन की बात

रिपोर्ट- रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा कि भारत मे कोरोना की लड़ाई जनता के साथ शासन प्रशासन लड़ रहा है और कहा कि भारत की लड़ाई ” पीपुल” ड्रिवनहै। थाली, दीया, मोमबत्ती ने सभी देशवासियों को एकजुट होकर लड़ने का इस बीमारी के प्रति सन्देश दिया। लोग एक दूसरे की सहायता के लिए आगे आ रहे है इसके साथ ही देशवासियों ने कुछ करने का जज्बा दिखाया है, एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में सभी देश वासियों को नमन किया।इसके साथ इस मुहिम में काम करने वाले कोरोना वारियर्स के लिए एक डिजिटल प्लेटफार्म की शुरुआत भी की और covid variyars goverment.in(कोविड वारियर्स गवरवमेंट.इन) नामक वेबसाइट के बारे में देशवासियों को बात बताई । प्रधानमंत्री ने रेलवे विभाग, डाक विभाग, और डॉक्टरों की टीम की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने देशवासियों को बताया कि कोरोना वारियर्स के विरुद्ध अभद्रता करने वाले के लिए सख्त कानून बनाए जाने जी बात बताई कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्रता करने वालो के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलिस विभाग के सकारात्मक कार्यो की भी जमकर तारिफ की और कहा कि संकट के समय पुलिस ने भी अपना मानवता का चेहरा दिखाया है , पुलिस भी जरूरतमंद लोगो तक भोजन की व्यवस्था करा रही है , और वह लोगो से भावनात्मक रूप से जुड़ी हुई हैं यह देखना बहुत ही सुखद है।
इसके साथ सफाई कर्मियों के जगह- जगह फूल मालाओं से स्वागत करने वाले लोगो के कार्यो की भी जमकर तारीफ की और कहा की इन सफाईकर्मियों का पहले स्वागत नही होता था पर अब यह सब देखकर मन को बहुत प्रसन्नता होती है और कहा कि कसौदी काल मे मानवता का परीक्षण होता है। प्रधानमंत्री ने मास्क पहना जीवन का हिस्सा बताया और कहा कि यह बहुत जरूरी है वर्तमान समय के हालातो को देखकर साथ ही मास्क न होने पर वह गमछा का प्रयोग कर सकते है। प्रधानमंत्री ने जगह -जगह थूकने वाली बुरी आदत को खत्म करने की अपील की और कहा कि देर भले हो गयी हो मगर अब मत जगह -जगह मत थूको।
इसके साथ ही उन्होंने अक्षय तृतीया पर्व के बारे में चर्चा की और कहा इस दिन पांडवों को भगवान श्रीकृष्ण और सूर्यदेव की कृपा से अक्षय पात्र मिला था जिससे कभी अन्न खत्म नही होता है। साथ ही जैन धर्म के बारे में भी चर्चा किया, साथ ही प्रधानमंत्री ने देश को अक्षय और अविनाशी बनाने की अपील की। प्रधानमंत्री ने मुसलमानों के पवित्र रमजान में बारे में भी चर्चा की और कहा कि आप सभी लोग प्रेम, सदभावना के साथ पर्व मनाने की अपील की और इसाई भाइयों की भी तारीफ की जिन्होंने ईस्टर पर्व अपने घरों में मनाया। हल्के में छोड़ दी गयी बीमारी क्लेश , मौका पाकर वार करती है इसका हमे ध्यान रखना है और 2 गज की दूरी बनाई रखने की बात कही।

विज्ञापन बॉक्स