अपर मुख्य सचिव सूचना एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य सयुक्त रूप से मीडिया सेंटर, लोक भवन में प्रेस वार्ता प्रेस वार्ता कर आज शनिवार की स्थिति से अवगत कराया

Listen to this article

 

अपर मुख्य सचिव सूचना एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य सयुक्त रूप से मीडिया सेंटर, लोक भवन में प्रेस वार्ता प्रेस वार्ता कर आज शनिवार की स्थिति से अवगत कराया

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ

लखनऊ के मीडिया सेंटर लोक भवन में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ग्रह
अवनीश अवस्थी नें एक बयान जारी कर कहा कि
सभी नामित नोडल जिलों में पहुँच गये हैं।संतकबीरनगर में भी नोडल भेजे गयेहैं।30163 FIR अबतक दर्ज़ हुईं हैं,हज़ारों वाहन सीज किये गए हैं।जिनसे करोड़ों रुपये चालान के वसूले गयेहै। उन्होंने बताया कि 389 हॉटस्पॉट हैं , जिसमें 35 लाख लोग हैं, इनमें 1300 से ज्यादा कोरोना केस हैं।
अधिकांश जमाती चिन्हित कर लिये गये हैं,कार्यवाही जारी है। लाखों लीटर दुग्ध का वितरण जारी है।बाहरी प्रदेशों से फंसे मजदूर लाये जा रहें हैं। और 2224 लोग हरियाणा से उत्तरप्रदेश लाये गये हैं। इंफेक्शन रोकने के लिये टीम बनाने के आदेश दिए गए हैं तथा आज शनिवार को टीम बन जायेगी।लेवल- 1 के अस्पतालों में अच्छी व्यवस्था की जाये और मुख्यमंत्री ने
सोशल डिस्टेंसिंग मजबूत करने के आदेश दिये हैं, सोशल गैदरिंग न हो ,इससे बचें।गांवों में 15 लाख से अधिक रोजगार की व्यवस्था होगी।18823 ग्राम पंचायतों में बड़े स्तर पर काम जारी है।
सिंचाई विभाग में भी काम आरम्भ हो गया है, PWD में भी काम आरम्भ हो गया है।
एक्सप्रेस वेज में 10000 से ज्यादा मजदूर काम कर रहें हैं।लघु सिंचाई के काम शुरू करने के आदेश दिए गए हैं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया की शनिवार तक कुल ऐक्टिव- 1504 , कुल केस-1778, 248 ठीक हो चुके हैं, 26 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो चुकी है।

विज्ञापन बॉक्स