मुख्यमंत्री टीम-11 की शनिवार को हुई बैठक में कहा कि शेल्टर होम को तैयार कर आवश्यकता पड़ने पर 5 से 10 लाख लोगों को क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था प्रदेश में की जा रही है ।

Listen to this article

 

मुख्यमंत्री टीम-11 की शनिवार को हुई बैठक में कहा कि शेल्टर होम को तैयार कर आवश्यकता पड़ने पर 5 से 10 लाख लोगों को क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था प्रदेश में की जा रही है ।

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को हुई टीम 11 की बैठक में कहा कि शेल्टर होम को लेकर इतनी तैयारी कर लें कि अगर 5 से 10 लाख लोगों को भी क्वारेंटाइन करने की जरूरत पड़े तो बिना किसी परेशानी के किया जा सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में 30 जून तक किसी भी सामूहिक कार्यक्रम पर रोक लगा दी है और कहां है आगे हालात देखने के बाद फैसला लिया जाएगा । उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए की अगर 3 मई के बाद एक भी जिले में कोई केस मिला तो लॉकडाउन खोलने पर भी विचार किया जाएगा। संत कबीर नगर में कमिश्नर बस्ती,आईजी बस्ती और एक मेडिकल ऑफिसर भेजने के निर्देश सीएम ने दिए हैं। उल्लेखनीय है कि यहां मगहर में एक पॉजिटिव केस आया है। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता रहे। टॉयलेट में भी साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए।टीम 11 की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि संक्रमण रोकने के लिए हर जिले में फोकस टीम बनाइए और किसी भी हालत में वायरस के संक्रमण का प्रसार नहीं होना चाहिए। उन्होंने ने निर्देशित किया कि कोरोना योद्धाओं के लिए PPE किट्स और N95 मास्क की उपलब्धता भी सुनिश्चित होनी चाहिए।

विज्ञापन बॉक्स