मौसम एक बार फिर करवट बदलने की तैयारी कर रहा है।मौसम विभाग का कहना है कि आज शनिवार 25 अप्रैल रात से 29 अप्रैल तक यूपी में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है

Listen to this article

मौसम एक बार फिर करवट बदलने की तैयारी कर रहा है।मौसम विभाग का कहना है कि आज शनिवार 25 अप्रैल रात से 29 अप्रैल तक यूपी में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है।

रिपोर्ट- रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

लखनऊ
राजधानी लखनऊ और आस-पास के जिलों में सुबह से बदली छाई हुई है। पूरे दिन में किसी भी वक्त आंधी-तूफान और बारिश आ सकती है। सूरज लुका छिपी कर रहा है।मौसम निदेशक जेपी गुप्त के अनुसार पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर के आस-पास विकसित हुए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव आएगा। धूल भरी तेज हवा चलने के भी आसार हैं। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है।मौसम निदेशक जेपी गुप्त के अनुसार कल रविवार को लखनऊ और आसपास के इलाकों में भी मौसम खराब होगा, गरज-चमक के साथ बारिश होगी। तेज हवा चलेगी। रुक-रुक कर यह सिलसिला 29 अप्रैल तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जारी रहेगा। इस आंधी पानी की वजह से फसल कटाई-मड़ाई में लगे किसानों की दिक्कतें एक बार फिर बढ़ सकती हैं।

विज्ञापन बॉक्स