लाकडाउन का पालन कड़ाई से कराया जाए और गरीब और बेसहारा लोगों को खाने पीने की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। जनपद प्रभारी मंत्री

Listen to this article

 

लाकडाउन का पालन कड़ाई से कराया जाए और गरीब और बेसहारा लोगों को खाने पीने की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। जनपद प्रभारी मंत्री

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव
जनपद की प्रभारी मंत्री कमल रानी वरुण ने कहा है कि लाकडाउन का पालन सख्ती से कराया जाए और रोजेदारों को किसी तरह की समस्या नहीं आनी चाहिए। इसके हर संभव प्रयास किया जाए। श्रमिकों में कोई भूखा नहीं रहना चाहिए। शारीरिक दूरी बनाए रखने का पालन भी आवश्यक है।प्रभारी मंत्री ने कहा यदि गेहूं क्रय केंद्रों पर बिचौलिये सक्रिय हुए तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जनपद की प्रभारी मंत्री कल शुक्रवार को उन्नाव सदर के लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में लाक डाउन के दौरान किए जा रहे आपदा राहत कार्यों की समीक्षा कर रही थी। समीक्षा के दौरान उन्होंने मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं और गरीबों को दिए जा रहे राशन वितरण की जानकारी चाही और जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि बांगरमऊ नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा राशन वितरण में की जा रही मनमानी की शिकायत की जांच करवाएं ।प्रभारी मंत्री ने कम्युनिटी किचन से गरीबों को दिए जा रहे भोजन की जानकारी मांगी तो डीएम रविंद्र कुमार ने उन्हें बताया कि सरकारी कम्युनिटी किचन से करीब 15हजार लंच पैकेट सुबह शाम वितरित कराए जा रहे हैं ।मंत्री ने भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा और गर्मी में सुबह शाम का बचा खाना कतई किसी को भी न देने के निर्देश दिए।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार ने कोविड-19 की रोकथाम और जांच की जानकारी देने के साथ शहर से लेकर गांव तक घर-घर बुखार के मरीजों की तलाश के लिए आशा बहू और मेडिकल टीमों को सक्रिय करने की बात कही। उन्होंने हॉस्पिटल में लोगों को दी जा रही सुविधाओं के बाबत जानकारी दी। जिलाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि गेहूं समर्थन मूल्य 1925 रुपया प्रति कुंतल है और जनपद का 66हजार यम टी लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के लोग आरोग्य सेफ ऐप डाउनलोड करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं और अब तक लगभग डेढ़ लाख लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ,मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार प्रजापति, उप जिला अधिकारियों में सदर दिनेश सिंह, बांगरमऊ अक्षत वर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।प्रभारी मंत्री ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि लाक डाउन का सख्ती से पालन कराएं और जिले की सीमाओं पर चौकसी बरती जाए। किसी भी को प्रवेश न करने दिया जाए। शारीरिक दूरी और लाक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर जुर्माना किया जाए ।प्रभारी मंत्री ने कहा कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में मुस्लिम बाहुल्य बस्तियां है। इसलिए उस क्षेत्र में रोजेदारों को खाने पीने की चीजों की आपूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जाए उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री को बताया कि कालाबाजारी पर निगाह रखी जा रही है और अब तक 14 के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है।

विज्ञापन बॉक्स