आबकारी ने अवैध शराब के साथ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Listen to this article

 

आबकारी ने अवैध शराब के साथ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव
जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आबकारी निरीक्षक नगर रविंद्र किशोर ने अपनी टीम और माखी पुलिस के सहयोग से शहर के माखी थाना अंतर्गत पड़ने वााले नटपुरवा रउकरना, रायपुरगड़ी में
मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब के साथ अभियुक्तों की गिरफ्तारी की । जिसमें लगभग 100 लीटर अवैध शराब
अवैध शराब की 4 भट्टिया लभगभ 350 किलोग्राम लहन को को मौके पर ही नष्ट कर दिया । वही गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में लवकुश पुत्र जुग्गीलाल,निवासी नटपुरवा
रुउकरना थाना माखी सुरेश पुत्र कल्लू निवासी रोऊकरना,थाना-माखी,राकेश पुत्र सोनेलाल, निवासी दयालपुर, थाना-हसनगंज, सन्नी पुत्र लड्डन निवासी रायपुरगढ़ी,थाना-माखी, नीतू पत्नी रज्जन ,निवासी-रायपुरगढ़ी, थाना-माखी पकड़े गए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना-माखी , में दाखिल कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा -60 एवम 60(2)के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को जेल भेजा गया।

विज्ञापन बॉक्स