सामान्य रोगियो के इलाज हेतु टेलीमेडिसिन/टेलीफोन के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध:

Listen to this article

 

सामान्य रोगियो के इलाज हेतु टेलीमेडिसिन/टेलीफोन के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध:।

घर पर ही रहकर इस सुविधा का लाभ परामर्श समय प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक लेः

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने लाॅकडाउन के दौरान जिला चिकित्सालय में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्साधिकारी सामान्य रोगियो के इलाज हेतु टेलीमेडिसिन/टेलीफोन के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराये जाने के निर्देश एवं व्यवस्था करने के आदेश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये है।
जिलाधिकारी ने बताया कि परामर्श समय प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक डॉक्टर बृजकुमार बाल रोग विशेषज्ञ मोबाइल नंबर 9026706476, डॉक्टर रमेश कुमार रमन वरिष्ठ परामर्शदाता बाल रोग मोबाइल नंबर 941554 1434, डॉक्टर राजकमल चैरसिया वरिष्ठ परामर्शदाता बालरोग मोबाइल नंबर 9415 174811, डॉक्टर मनोज कुमार परामर्शदाता अस्थि रोग मोबाइल नंबर 900 5664900, डॉक्टर अजीत सिंह परामर्शदाता अस्थि रोग मोबाइल नंबर 9415431742, डॉक्टर मोहम्मद अहमद ईएनटी सर्जन मोबाइल नंबर 941576 454, 7985494409, डॉक्टर फैजल जुबेर वरिष्ठ नेत्र सर्जन मोबाइल नंबर 8808815354, डॉक्टर राजीव कुमार परामर्शदाता नेत्र सर्जन 9458521288, डॉक्टर शरद कुमार पांडे वरिष्ठ परामर्शदाता हृदय रोग 9839565508, डॉक्टर शोभित अग्निहोत्री वरिष्ठ चेस्ट फिजिशियन मोबाइल नंबर 9140079743, डॉक्टर विश्व प्रकाश तिवारी फिजीशियन मोबाइल नंबर 9260913450, डॉक्टर आलोक पांडे वरिष्ठ परामर्शदाता फिजीशियन मोबाइल नंबर 9415475249, डॉक्टर अनिल त्रिपाठी चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथिक मोबाइल नंबर 94157497 55, 9319969955, डॉक्टर राजेश दीक्षित चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेद मोबाइल नंबर 7011762574 डॉक्टर आई एम तब्बाब चिकित्सा अधिकारी यूनानी 9918097180, डॉक्टर संजय कुमार परामर्शदाता सर्जन मोबाइल नंबर 9415725337, 9044172210, डॉक्टर ज्ञान प्रकाश सचान वरिष्ठ परामर्शदाता सर्जन 9455026233, डॉक्टर अहमद अली डेंटल सर्जन मोबाइल नंबर 8765 153909
जिलाधिकारी ने जनपद वासियो से अपील की है कि कोविड-19 के तहत लगे लाॅकडाउन के दौरान जिला चिकित्सालय में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्साधिकारी सामान्य रोगियो के इलाज हेतु टेलीमेडिसिन/टेलीफोन के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श हेतु उपलब्ध है। घर पर ही रहकर इस सुविधा का लाभ परामर्श समय प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक ले।

विज्ञापन बॉक्स