फायर बिग्रेड और पुलिस ने संभाली नगर को सेनीटाइज करने की कमान

Listen to this article

 

फायर बिग्रेड और पुलिस ने संभाली नगर को सेनीटाइज करने की कमान

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

बांगरमऊ पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य नगर के मुख्य मार्गो को किया जा रहा है सेनिटाइज
बांगरमऊ , उन्नाव।
शासन प्रशासन की मंशा को देखते हुए covid -19 संक्रमण के बचाव हेतु आज गुरुवार को नगर बांगरमऊ में दमकल कर्मियों व नगर कोतवाली के जवानों द्वारा पुरी तरह से नगर को सैनीटाइज किया गया।
जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण से पूरी दुनिया जूझ रही है हमारे भारत मे भी कोरोना काफी हद तक बढ़ चुका है और कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सम्पूर्ण भारत मे लॉकडाउन है । बताते हैं कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोरोना वायरस से निपटने हेतु अग्नि शमन विभाग भी प्रदेश भर में सेनेटाइजिंग कार्य में जुटा है ।

इसी कड़ी में आज बांगरमऊ नगर पालिका में फायर ब्रिगेड और कोतवाली पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत नगर की गलियों और सड़कों को सेनीटाइज किया गया ।इस विकट स्थिति में पुलिस द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए और अपने परिवार से दूर समाज को इस भयावह बीमारी से बचाने के लिए अथक प्रयाश किये जा रहे है। इसी कड़ी में आज गुरुवार को बांगरमऊ पुलिस द्वारा फायर बिग्रेड की गाड़ियों द्वारा नगर बांगरमऊ के मुख्य मार्गो का सेनिटाइज किया गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लेकर जवान नगर के प्रमुख मार्गों से गली गली घूमते हुए दवा का छिड़काव कर रहे थे । दम का जवानों एवं पुलिस द्वारा किये इस सराहनीय कार्य की नगर में प्रशंसा की जा रही है ।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व नगर पालिका के अध्यक्ष इजहार का गुड्डू स्वयं सड़कों पर उतर कर प्रमुख सड़कों और गलियों में सेनीटाइज का कार्य कर चुके हैं और इसी के साथ गलियों में मिलने वाले जरूरतमंद लोगों की समस्याएं जानकर उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति भी करवाते रहे हैं ।बांगरमऊ नगर प्रशासन अपने नगर के लोगों की सुरक्षा के लिए उप जिलाधिकारी अक्षत वर्मा के नेतृत्व में बड़ी तन्मयता से लगा हुआ है और राहत और बचाव कार्य में जो कोरोना योद्धा लगे हुए हैं उनका सम्मान और उत्साह वर्धन भी नगर के विभिन्न राजनीतिक दलों सहित नगर पालिका के सभासद और पालिका बोर्ड द्वारा समय-समय पर किया जा रहा है।

विज्ञापन बॉक्स