चिन्हांकित प्रत्येक निःशक्तजन को उनके कार्ड पर खाद्यान्न उनके घर पर उपलब्ध कराया जायेगाः।

Listen to this article

 

चिन्हांकित प्रत्येक निःशक्तजन को उनके कार्ड पर खाद्यान्न उनके घर पर उपलब्ध कराया जायेगाः।

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया है कि वर्तमान में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत नियमित वितरण के अतिरिक्त प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद के ऐसे अन्त्योदय कार्डधारक व निःशक्तजन जो अभी तक अपना राशन पाने से वंचित रह गये है, के लिये अप्रैल 2020 की 24 व 25 तारीख को विशेष वितरण दिवस के रूप में निर्धारित किया जाता है।
उन्होंने बताया कि जनपद के ऐसे अन्त्योदय कार्डधारक जिन्होंने अभी तक अपना राशन नही प्राप्त किया है, को सूचित किया जाता है कि वह विशेष वितरण दिवस 24 व 25 अप्रैल 2020 को सम्बन्धित विक्रताओ को भी सूचित किया जाता है कि विशेष वितरण दिवस में ही होम डिलीवरी हेतु चिन्हांकित प्रत्येक निःशक्तजन को उनके कार्ड पर खाद्यान्न उनके घर पर पहुॅचा दिया जाये।

विज्ञापन बॉक्स