नगरपालिका परिषद के वार्ड संख्या 24 के सभासद द्वारा वार्ड के सफाई कर्मियों एवं सफाई नायक का नागरिक अभिनंदन किया गया
बाँगरमऊ ,उन्नाव।
नगरपालिका परिषद के वार्ड संख्या 24 के सभासद द्वारा वार्ड के सफाई कर्मियों एवं सफाई नायक का नागरिक अभिनंदन किया गया। पालिका अध्यक्ष भी मौजूद रहे।
कोविड 19 जैसी घातक बीमारी से लडाई में रात दिन मेहनत कर महती भूमिका निभाने वाले वार्ड के सफाई कर्मियों को सभासद अजय कुमार ऊर्फ सोनू गुप्ता ने आज माला पहनाकर व वस्त्र मिठाई सेनेटाइजर तथा मास्क आदि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष इजहार खाँ गुड्डू, ने कहा कि बांगरमऊ नगर पालिका में संपूर्ण सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का काम जिस जिम्मेदारी और लगन से कर्मचारियों ने किया है उसके लिए वह सम्मान के पात्र हैं। जिसका ध्यान रखते हुए हमारे सभासद अपने-अपने वार्डो के सफाई कर्मचारियों का सम्मान कर रहे हैं । इसके पूर्व भी आनंद सिंह अर्कवंशी सहित कई अन्य सभासदों ने भी अपने-अपने वार्डो के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया है । इस मौके पर नगरपालिका के सफाई नायक रवीन्द्र बाबू के साथ ही वार्ड के लोगो में पत्रकार पुन्नू पाण्डेय राजेश गुप्ता पं सुमति कुमार द्विवेदी सुधीर मिश्रा विजय कुमार मोनू रियाजुल हसन इरफान अली विजय बहादुर व मनोज सैनी सहित कई लोग उपस्थित रहे। सम्मान समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पूर्णतः पालन किया गया। इस दौरान महिलाओं व बच्चों ने छतों से कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा की।