मई माह में राशन कार्ड धारकों को मिलेगी 1 किलोग्राम निशुल्क दाल

Listen to this article

 

मई माह में राशन कार्ड धारकों को मिलेगी 1 किलोग्राम निशुल्क दाल

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते प्रदेश सरकार द्वारा जनता को राहत देने के क्रम में भारत सरकार ने अगले माह कार्ड धारकों को 1 किलोग्राम दाल नि:शुल्क देने का आदेश जारी किया है ।इस संबंध में जानकार लोगों ने बताया कि प्रदेश के कुछ जनपदों के जिला पूर्ति अधिकारियों ने एसएफसी के जिला प्रबंधकों को पत्र भेजकर 30 अप्रैल तक कोटेदारों के यहां दाल पहुंचाने की जानकारी दी है। उल्लेखनीय है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत जनपद में 1 14449 अंतोदय एवं 464507 पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम चावल नि:शुल्क वितरित कराया जा रहा है ।आगामी मई माह में प्रत्येक कार्ड पर एक किलोग्राम दाल देने को प्रदेश के कई जनपदों में कहा गया है ।
जानकार लोगों ने बताया कि कई जिला पूर्ति अधिकारियों नें राशन कोटेदारों से इस संबंध में कहा है कि वह 30 अप्रैल तक दाल का उठान करले। दाल का वितरण 1 मई से नियमित वितरण के साथ किया जाएगा ।प्रत्येक कार्ड धारकों को 1 किलोग्राम दाल निशुल्क की जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स