नोवेल कोरोना वायरस से निपटने के लियेजिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठकः

Listen to this article

 

नोवेल कोरोना वायरस से निपटने के लियेजिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठकः,

रमजान के दिनों में लाॅकडाउन के दौरान रोजा इफ्तार हेतु व्यवस्था गुणवता पूर्ण होः – जिलाधिकारी

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव ।नोवेल कोरोना वायरस नामक महामारी से निपटने के लिये जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने लाॅकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, विशेष तौर पर होम डिलीवरी, आदि के बारे में नियमित समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कक्ष में बनाई गयी विभिन्न 11 समितियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

 

जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि आगामी 24 या 25 अप्रैल से रमजान चालू हो रहा है। सभी एसडीएम व सीओ अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर धार्मिक गुरूओं से वार्ता करके यह सुनिश्चित करायें कि रोजा इफ्तार के समय भीड़ एकत्रित न हो और अपने-अपने घर पर रोजा इफ्तार करें तथा नमाज भी अपने घरों में पढ़ें। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुये कहा कि रमजान माह में लाॅकडाउन के दौरान हाॅट स्पाॅट जगहो पर दूध/खजूर व अन्य खाद्यय सामग्री की उपलब्धता में कमी नही आनी चाहिये, वार्डवार होम डिलीवरी सुनिश्चित की जाये।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से चिकित्सा विभाग की ईकाइयों द्वारा जनमानस को सभी सुविधायें सुनिश्चित कराने आदि व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने एवं हो रहे कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री एवं वस्तुयें उपलब्ध कराने हेतु निर्धारित दरें तथा दूध, सब्जी, राशन आदि की व्यवस्था की आपूर्ति घर-घर की जा रही है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में बने कम्युनिटी किचेन व गांव की गलियों आदि की साफ-सफाई अच्छी तरह से रखी जाये। गांव में सम्बन्धित अधिकारी स्वयं जाकर नालियों की साफ-सफाई व छिड़काव अपनी देख-रेख में करायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई गरीब भूखा नहीं रहना चाहिए। जिलाधिकारी ने गेहूॅ खरीद पर जोर दिया ताकि किसानों को कोई दिक्कत न आये। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आरोग्य सेतु नामक आधुनिक ऐप को अधिक से अधिक ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के जिला पंचायत/क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान सहित आम नागरिकों में आरोग्य सेतु नामक आधुनिक ऐप डाउनलोड करायें ताकि कोरोना वायरस के बचाव के सम्बन्ध में लोगों में जागरूकता आये। उन्होंने पशुचिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि भूसा बैंक में भूसे की व्यवस्था करा ले ताकि जानवरों को खाने की कोई दिक्कत न आये। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि लाॅक डाउन का पूरी तरह से पालन करें।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशुतोष कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री राकेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री चन्दन कुमार पटेल, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उप श्रमायुक्त, उप निदेशक सूचना, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित अन्य सदस्य आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स