सोमवार को पुन: डेवलपमेन्ट ऑफ सोशल वेलफेयर (पंजीकृत N.G.O.) तथा मीडिया परिवार के संयुक्त सहयोग से सम्मानित कोरोना फाइटर्स के उत्साह बर्धन उन्नाव शहर के हरदोई ओवर ब्रिज तक गया।

Listen to this article

 

 सोमवार को पुन: डेवलपमेन्ट ऑफ सोशल वेलफेयर (पंजीकृत N.G.O.) तथा मीडिया परिवार के संयुक्त सहयोग से सम्मानित कोरोना फाइटर्स के उत्साह बर्धन उन्नाव शहर के हरदोई ओवर ब्रिज तक गया

अपील

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव।उक्त संस्था द्वारा मनोनीत किए गए ब्राण्ड एम्बेसडर तथा शिक्षक प्रवीण जी, संस्था के कार्यालय प्रभारी तथा पत्रकार श्री अनुभव शुक्ला जी,संस्था के विशिष्ट सदस्य श्री नितिन श्रीवास्तव जी, एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री योगेन्द्र यादव जी द्वारा सम्मानित कोरोना फाइटर्स का उत्साह बर्धन करने के लिए तथा उनके गले को शीतलता प्रदान करने के लिए हम लोग साथ में ठण्डा ठण्डा पेय पदार्थ भी लेकर गए थे ।

आइए आप भी आइए सम्मानित कोरोना फाइटर्स के उत्साह बर्धन करने के लिए डेवलपमेन्ट ऑफ सोशल वेलफेयर परिवार के हिस्सा बनिए ।

विज्ञापन बॉक्स