विद्युत उपकेन्द्र सफीपुर से बिजली आपूर्ति का समय निश्चित ना होने से जन आक्रोश पनप रहा है

Listen to this article

 

विद्युत उपकेन्द्र सफीपुर से बिजली आपूर्ति का समय निश्चित ना होने से जन आक्रोश पनप रहा है

रिपोर्ट -गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव
वैश्विक महामारी कोरॉना के चलते जहां पूरे देश में लॉकडॉउन है वहीं इन दिनों सफीपुर विद्युत उप केंद्र से बिजली आपूर्ति की अनिश्चितता आम जनमानस के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। कहीं विभागीय जिम्मेदारों की यह लापरवाही जनाक्रोश का कारण न बन जाए। इस तथ्य को नकारा नहीं जा सकता। प्रशासनिक अमला इस कड़वे सच को संज्ञान में लेकर जनता को राहत दिला पाता है कि नहीं क्या भविष्य बताएगा।

गर्मी की शुरुआत और मौसम के बढ़ते तापमान के चलते इन दिनों विद्युत आपूर्ति का असर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों की पेयजल आपूर्ति पर पड़ना नजर आने लगा है।उल्लेखनीय है कि मौसम के बढ़ते तापमान और कोरो ना बीमारी के चलते सारी की सारी जनता प्रधानमंत्री के आह्वान पर आगामी 3 मई तक घरों में कैद है। सरकार ने ऐसी दशा में तमाम जनहितकारी योजनाओं को माध्यम से जनता को राहत देने का बीड़ा उठाया है। वहीं इन दिनों विद्युत विभागीय अमला अबाधित विद्युत आपूर्ति के नाम पर उप केंद्र से संबंधित नगर पंचायतों और गांव की बिजली आपूर्ति में अघोषित विद्युत कटौती करके आम आदमी को गर्मी की व्याकुलता में तड़पा रहा है। हालत यह है कि 4 से 6 घंटे विद्युत कटौती विद्युत उपभोक्ताओं को रास नहीं आ रही है और यह कटौती उनके लिए एक मुसीबत बन गई है। लाक डाउन के परिपालन में लोग अपने घरों में कैद हैं । गर्मी दिन प्रतिदिन तेजी पकड़ती जा रही है और तहसील क्षेत्र में मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप विद्युत आपूर्ति ना हो पाने से उपभोक्ता आजिज है और इस समय पड़ रही भीषण गर्मी में कौन घरों में कैद हो कर किसी तरह अपने रात दिन काटने पड़ रहे हैं । मच्छरों के प्रकोप से लोगों को रातों की नींद भी खराब हो गई है।इतना ही नहीं जिन ग्राम पंचायतों और नगरों में विद्युत आपूर्ति से पेयजल की आपूर्ति की जाती है वहां पर जल आपूर्ति प्रभावित रहती है। दिन में 2 से 3 घंटे मिलने वाली जलापूर्ति इन दिनों में एक से डेढ़ घंटे ही उपभोक्ताओं को मिल पा रही है। विभागीय जिम्मेदारों की लापरवाही जन आक्रोश और कानून व्यवस्था का मुद्दा ना बन जाए । लॉकडाउन और शोषण डिस्टेंसइन को मानने वालों का धैर्य अब विद्युत आपूर्ति की नकारा व्यवस्था के चलते किस समय जवाब दे जाए ।कहा नहीं जा सकता।प्रशासन का इस ओर ध्यान दिया जाना अति आवश्यक है ।जिससे वैश्विक महामारी कोरोना के चलते शासनिक राहत के साथ जनता को प्रशासनिक लापरवाही का सामना ना करना पड़े । तहसील क्षेत्र के मसरूर अहमद राजीव गुप्ता आदि ने मांग की है कि और क्षेत्र विभागीय जिम्मेदार विद्युत आपूर्ति के शेड्यूल को सार्वजनिक कर शासनिक मंशा में सहयोग करें और क्षेत्र के उपभोक्ताओं को राहत देने का काम करें।

विज्ञापन बॉक्स