जिलाधिकारी ने निर्माण श्रमिकों के बैंक अकाउंट अपडेट करने के लिए सॉफ्टवेयर लांच किया है

Listen to this article

जिलाधिकारी ने निर्माण श्रमिकों के बैंक अकाउंट अपडेट करने के लिए सॉफ्टवेयर लांच किया है

रिपोर्ट -गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में बी0ओ0सी0डब्ल्यू0 (UPBOCW) द्वारा पात्र निर्माण श्रमिकों के बैक अकाउंट डिटेल अपडेट करने हेतु, एक app यू पी बी ओ सी डब्ल्यू (UPBOCW) सॉफ्टवेयर लांच किया गया है। इस सॉफ्टवेयर को गूगल प्ले द्वारा (यू पी बी ओ सी डब्ल्यू) को डाउनलोड करना है।
सहायक श्रमायुक्त, डा0 हरिश्चन्द्र सिंह ने बताया कि डाउनलोड करने के पश्चात UPBOCW के ऐप (Apps) खुलेगा। ऐप खोलने के पश्चात उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार का एक पिक्चर सामने आएगा। उसके पश्चात श्रमिक के विवरण का सत्यापन हेतु मोबाइल नंबर, पंजीयन संख्या या आधार संख्या की आवश्यकता होगी। इन डाटा को भरने के पश्चात सत्यापित पर क्लिक करेंगे। क्लिक करने के साथ ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी संख्या आएगा। इस ओटीपी नंबर या डाटा को डालकर पुनः सत्यापित करें, इसके पश्चात श्रमिक का विवरण, जिसमें श्रमिक का नाम, पिता/पति का नाम आएगा। इसके पश्चात आधार नंबर को भी सत्यापित करना होगा। आधार नंबर के डाटा को डालने के पश्चात आपके मोबाइल पर पुनः एक ओटीपी नंबर या डाटा जाएगा। ओटीपी भरने के पश्चात सत्यापित पर पुनः क्लिक करें। क्लिक करने के साथ ही श्रमिक का बैंक खाता संबंधित विवरण के कालम आ जाएंगे। जिसमें श्रमिक का नाम स्वतः रहेगा, उसके पश्चात श्रमिक अपना बैंक खाता संख्या भरे, आई एफ एस सी कोड (IFSc code) भरे, बैंक का नाम भरे, बैंक शाखा का नाम भरे । भरने के पश्चात अपडेट पर क्लिक करें। अपडेट पर क्लिक करते ही record update successfully की सूचना आएगी। उस सूचना को ओके (ok) करने के पश्चात आपका बैंक संबंधी डाटा अपलोड हो जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स