बिना कारण से घरों के बाहर टहलने और मास्क ना लगाने पर कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी गयी

Listen to this article

 

बिना कारण से घरों के बाहर टहलने और मास्क ना लगाने पर कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी गयी

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

बांगरमऊ ,उन्नाव।
उन्नाव सदर में गुरुवार को कोरोना पाजटिव पाए जाने के बाद बांगरमऊ तहसील क्षेत्र में कि अधिकारियों ने सतर्कता बढ़ा दी है।उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी पुलिस बल के साथ बांगरमऊ नगर में नानामऊ तिराहे पर लगातार दो दिनों से सख्ती से लाक डाउन का पालन कराते हुए दिखे। उन्होंने नगर मैं आवागमन करने वालों को मास्क लगाने की सख्त हिदायत दी और बिना कारण से घरों के बाहर टहलने और मास्क ना लगाने पर कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी है।
ज्ञातव्य की गुरुवार को जिला मुख्यालय उन्नाव सदर में एक कोरोना पाजटिव मरीज मिला था। जिसके मिलते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया और अधिकारियों ने पूर्व से कहीं ज्यादा अधिक कडाई बरतना शुरू कर दिया। गुरुवार से पहले की तुलना में कहीं अधिक सक्रिय हुए उप जिलाधिकारी अक्षत वर्मा ,क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ बांगरमऊ नगर में गुरुवार और शुक्रवार को फ्लैग मार्च कर सड़कों पर घूम रहे लोगों को फटकार लगाई और उन्हें आवश्यक कार्य हेतु ही घर से बाहर मार्क्स लगाकर आने की हिदायत दी। साथ ही कहा कि यदि कोई भी अनावश्यक रूप से घर के बाहर घूमता टहलता मिला और उसनें मार्क्स नहीं लगाया और मुंह ढकने का कोई दूसरा भी बिकल्प नहीं प्रयोग किया है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। दोनों ही अधिकारियों ने कानपुर उन्नाव की सीमा नानामऊ पुल पर पहुंचकर वहां लगे पुलिसकर्मियों को और भी कड़ाई बरतने के निर्देश दिए। और कहा कि बिना किसी अधिकृत पास के कोई भी व्यक्ति सीमा पार नहीं होना चाहिए।इन अधिकारियों ने उन्नाव लखनऊ सीमा, हरदोई उन्नाव सीमा सहित अन्य जनपदों को जोड़ने वाले संपर्क और लिंक मार्गो पर भी पहुंच कर सीमा सील होने के नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश मातहतों को दिए ।इसी के साथ दोनों अधिकारियों ने तहसील क्षेत्र के मंडी समिति बांगरमऊ सहित अन्य आधा दर्जन गेहूं क्रय केंद्र का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि किसी भी किसान को किसी तरह की की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए इसके अलावा तहसीलदार लाल धर यादव ने तहसील  क्षेत्र में वितरित किए जा रहे निशुल्क खाद्यान्न कार्यक्रम में लगाए गए नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारियों का अवलोकन किया तथा राशन विक्रेताओं द्वारा की जा रही वितरण ब्यवस्था का भी निरीक्षण किया ।फतेहपुर चौरासी, बांगरमऊ, गंज मुरादाबाद खंड विकास अधिकारियों ने भी राशन दुकानों के वितरण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी की सक्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है वह सुबह अपने कार्यों की शुरुआत तहसील में बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने एवं वहां लगे अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने के बाद क्षेत्र में देर रात तक मौजूद रहकर कोरोनावायरस को मात देने के लिए तहसील क्षेत्र में लगे कोरोना योद्धाओं की हौसला अफजाई करते हुए नजर आते हैं।

विज्ञापन बॉक्स