देश की मौजूदा स्थिति पर रिजर्व बैंक की पूरी नजर है। बैंकिंग और वित्तीय संस्थानों के कर्मचारियों का धन्यवाद जो इस संकट की घड़ी में लगातार काम कर रहे हैं: गवर्नर

Listen to this article

 

देश की मौजूदा स्थिति पर रिजर्व बैंक की पूरी नजर है। बैंकिंग और वित्तीय संस्थानों के कर्मचारियों का धन्यवाद जो इस संकट की घड़ी में लगातार काम कर रहे हैं: गवर्नर

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर ने आज एक प्रेस वार्ता कर कहां है कि दुनिया में बड़ी मंदी का अनुमान है, G20 देशों में भारत की हालत अन्य देशों से बेहतर है ।
साल 2020 में वैश्विक कारोबार में 13 से 32% गिरावट का अनुमान है, भारत की जीडीपी 7% से अधिक रहने के आसार है ,देश में अनाज की कोई कमी नहीं है-

बैंकों के पास पैसों की कोई कमी नहीं है, बैंकिंग ऑपरेशन सामान्य है, एटीएम में पर्याप्त नगदी है-

मार्च 2020 में ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेज गिरावट दर्ज की गई

रिवर्स रेपो रेट घटाकर मौजूदा 4% से घटाकर 3.75% की घोषणा, रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं:

NABARD को 25 हजार करोड़, SIDBI को 15 हजार करोड़ और NHB को 10 हजार करोड़ रुपये की मदद दी जायेग

रिवर्स रेपो रेट में .25% की कटौती का ऐलान

रिवर्स रेपो रेट 4% से हटकर 3.75 होगा-

रिवर्स रेपो रेट घटने से बैंकों को कर्ज देना आसान-

कोरोना खत्म होने के बाद बैंकों की हालत चुनौती-

कोरोना खत्म होने के बाद 7.4% विकास दर का अनुमान –

छोटे मध्य वित्तीय संस्थानों के लिए 50 हजार करोड़ की मदद

नावार्ड को 50 हजार करोड़,सिडवी को 15 हजार करोड़-

बैंक और एटीएम बढ़िया काम कर रहे हैं-

कोरोना का असर छोटे और बड़े उधेगों पर पड़ा-

एनपीए की अवधि 90 दिन बढ़ाकर 6 महीने की गई।

सरकार के अगले आदेश तक बैंक डिविडेंड नही बाटेंगे-

देश में लोगों के कर्ज चुकाने की क्षमता पर असर-

देश में खाद्यान्न की कोई कमी नही-

कामर्सियल रियल एस्टेट को मिले हुए कर्ज पर राहत-

सिस्टम में नगदी की कोई कमी नही होगी-

विज्ञापन बॉक्स