जमाती के संक्रमण की पुष्टि होते ही जिले के उच्च अधिकारियों में खलबली मच गई

Listen to this article

जमाती के संक्रमण की पुष्टि होते ही जिले के उच्च अधिकारियों में खलबली मच गई

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव जनपद में कोरोनावायरस से ग्रसित मरीज मिलने से चौकसी बढ़ा दी गई है ।जनपद की सीमाओं को सील कर दिया गया है और बिना पास के घरों के बाहर निकलने वालों के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है।जिले के अधिकारी भ्रमण कर स्थिति का अवलोकन कर रहे हैं ।
बताते चलें कि गुरुवार को जनपद में उन्नाव सदर के किला क्षेत्र के बुधवारी मोहल्ले के एक घर में ठहरे जमाती के संक्रमण की पुष्टि होते ही जिले के उच्च अधिकारियों में खलबली मच गई और उस क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया । इसके साथ ही लॉक डाउन के नियमों में और सख्ती कर दी गई ।संक्रमित व्यक्ति को तो लखनऊ के एक अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है लेकिन उसके साथ के लगभग डेढ़ दर्जन लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।सदर उन्नाव में एक किलोमीटर क्षेत्र को रेड जोन घोषित कर दिया गया है। जिसमें लगभग 20 घरों में
रह रहे लगभग एक लाख लोगों को घरों में ही रहना पड़ेगा। इन घरों से अब कोई भी महिला पुरुष बच्चा घर के बाहर आ जा नहीं सकेगा। केंद्र सरकार की जारी गाइडलाइन के अनुसार जिले शक्तीऔर बढ़ा दी गई है और शहर के रेड जोन के जेर खिड़की, कंजी ,जेरधुस , कसाई चौराहा, बुधवारी, हाकिम टोला ,ए बी नगर, कैसरगंज, तालिब सराय, शाहगंज ,भूरी देवी आदि मोहल्ले पूर्ण रूप से लाक कर दिए गए हैं ।उनके सभी आने-जाने के रास्ते बंद कर दिए गए हैं ।पूरे रेड जोन एरिया को आने जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है और इसे नगर पंचायत मोहान अलीगंज सलखेमऊ मोहल्ला भी ब्लॉक किया गया है। ज्ञातव्य है कि उक्त कोरोना पॉजिटिव अदनान मोहान के वार्ड एक अलीगंज सलखेमऊ का मूल निवासी है।उन्नाव शहर में 26 जगहों पर बनाए गए पिकेट पॉइंट गए हैं।17 जगहों पर सुरक्षा के लिए बैरियर लगाए लगाए गए हैं।इन जगहों पर भारी सँख्या मे पुलिस तथा पी ए सी के जवान तैनात रहेंगें।इन स्थानों में अचल गंज तिराहा,छोटा व बड़ा चौराहा डायवर्जन,बड़ा चौराहा बैरियर ,धवन रोड,नगर पालिका तिराहा,  आई बी पी बैरियर,हरदोई पुल विधायक आवास के सामने,एच डी एफ सी बैंक केआगे गली बैरियर, कृष्णा मोटर्स बैरियर, मोतीनगर मंडी समिति बैरियर,हुसैन नगर बैरियर,गदन खेडा बैरियर,भव्य शिखा पी डी नगर ,हिरन नगर ,कुँवा वाली गली बैरियर,रामलीला मैदान के सामने बैरियर,डी एस एन कालेज के बगल वाली गली बैरियर,जामा मस्जिद बैरियर  गन्दा नाला मस्जिद बैरियर, जामा मस्जिद छिपीयाना तिराहा बैरियर, कसाई चौराहा,कहारो का अड्डा, गुड्डू फैसल द्वार बैरियर, भूरी देवी बैरियर, कचहरी गेट के पास बैरियर,
प्रकाश गेस्ट हाउस बैरियर लगाए गए हैं।इन सभी जगहों पर 24 घन्टे भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा।  जिलाधिकारी रवींद्र कुमार पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर गुरुवार से ही लगातार स्थित पर नजर बनाए हुए हैं और भ्रमण कर ड्यूटी पर लगे जवानों और अन्य स्वास्थ्य विभाग आदि कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। अधिकारी द्वय ने काम पर मुस्तैद मुझे पुलिस जवानों और कर्मचारियों से कहा है कि कहीं पर किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए।

विज्ञापन बॉक्स