पहचान ली थी कोरोना की आहट भारत के इस बाल-ज्योतिषी ने

Listen to this article

 

पहचान ली थी कोरोना की आहट भारत के इस बाल-ज्योतिषी ने

रिपोर्ट- रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

नई दिल्ली: अभिज्ञ आनंद कोरोना के कारण अर्थात कोरोना महामारी पर की गई अपनी भविष्यवाणी के सच होने के कारण चर्चा में हैं. किन्तु वे उसके भी पहले से ही अपनी भविष्यवाणियों के कारण भारतीय ज्योतिष की दुनिया में जाने जाते रहे हैं. उदाहरण के लिए,  कोरोनोवायरस महामारी से पिछले साल उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि परिवहन उद्योग जल्द ही ढह जाएगा.

विज्ञापन बॉक्स