मंगलवार को थाना क्षेत्र फतेहपुर चौरासी के ग्राम हफीजाबाद मे ग्रामीणों की जागरुकता और फायर ब्रिगेड की बहादुर और समर्पित टीम की बदौलत बहुत बड़ा हादसा होते होते बचा

Listen to this article

 

मंगलवार को थाना क्षेत्र फतेहपुर चौरासी के ग्राम हफीजाबाद मे ग्रामीणों की जागरुकता और फायर ब्रिगेड की बहादुर और समर्पित टीम की बदौलत बहुत बड़ा हादसा होते होते बचा

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव

 

जानकारी के अनुसार मंगलवार को
शाम लगभग 5 बजे ग्राम हफीजाबाद में जाग संसाधन केंद्र के पीछे स्थित एक खेत में अचानक आग लग गई। अगल बगल खेतों मे काम कर रहे किसानों मे सबसे पहले हफीजबाद के बनवारी कुशवाह की नजर पडी तो वो अकेले ही आग बुझाने मे जुट गए और लोगों को आवाज लगायी । उनकी आवाज पर पर हाफिजाबाद और मौहाई गांव के लोगों ने पहुंचकर अपने अपने प्रयास से आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिए।इसी बीच बांगरमऊ से जिला मुख्यालय उन्नाव जा रही फायर सर्विस की गाड़ी और टीम की नजर घटनास्थल तक पहुची तो उन्होंने बिना फोन कॉल का और किसी भी आदेश का इन्तेजार किए बिना अपनी गाड़ी मोड़कर तुरंत किसानों की सहायता की और आग पर काबू पा लिया। किसानो ने फायर सर्विस की टीम के सुशील कुमार तिवारी, राहुल कुमार और अन्य लोगों को आपातकाल मे समर्पित भावना से काम के लिए धन्यवाद दिया।जानकारी के अनुसार उक्त खेत मौहाई गांव के ही राकेश कुमार गौतम सुपुत्र कन्हैया लाल ने बटाई कर रखा है जिसमें गेहूं की पकी फसल खड़ी थी। अगर किसानो और फायर सर्विस के जवानों की सही समय पर पहुच ना होती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था और आसपास के खेतों मे खड़ी सैकड़ों बीघा फसल जलकर राख हो सकती थी।

विज्ञापन बॉक्स