सब्जी किसान उत्पादक के माल, सीधे मण्डी में बिकेगा

Listen to this article

 

सब्जी किसान उत्पादक के माल, सीधे मण्डी में बिकेगा

सब्जी उत्पादक किसानों को जनपद के अन्दर मण्डी तक सब्जी ले जाने हेतु पास निर्गत

रिपोर्ट-गीरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड 2019) की रोकथाम के परिपेक्ष्य में हुये लाकडाउन के दौरान कृषि सम्बंधी विभिन्न क्रियाकलापों को छूट दी गयी है। उन्होंने कहा कि सब्जी उत्पादक किसानों को जनपद के अन्दर मण्डी तक सब्जी ले जाने हेतु खण्ड विकास अधिकारी के स्तर से एवं जनपद के बाहर (कानपुर, लखनऊ एवं सण्डीला) ले जाने हेतु जिला उद्यान अधिकारी /उप कृषि निदेशक की संस्तुति पर सिटी मजिस्ट्रेट के स्तर से पास निर्गत किये जायेंगे। क्या जानकारी उन्होंने आज विकास भवन स्थित सीजीओ कक्ष में एक बैठक के दौरान दी।
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने यह भी कहा कि किसानों के कृषि उपजों के विपणन के सम्बंध में मुख्य रूप से सब्जी उत्पादकों के लिये सब्जी के विपणन के लिये पास जारी कराकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाये, जिससे किसान अपनी सब्जियों को मण्डी में ले जा सके। इसी कड़ी में जनपद के 07 कृषि उत्पादक संगठकों/कृषि उत्पादक कम्पनियों के साथ बैठक भी की।
जिलाधिकारी ने सभी कृषि उत्पादक संगठकों से कहा कि अपने-अपने विकास खण्ड में सब्जी उत्पादक किसानों से सम्पर्क कर उनकी सब्जियाॅ एकत्रित कर मण्डी में विपणन हेतु ले जायें। उन्होंने जनपद के सब्जी उत्पादक किसानों को आहवन किया कि सभी कृषक अपनी सब्जी उत्पाद को बिक्री के लिये विकास खण्ड में एफ0पी0ओ0 एवं राजकीय कृषि बीज भण्डार के प्रभारी, उद्यान निरीक्षक एवं जनपद स्तर पर उप कृषि निदेशक/जिला उद्यान अधिकारी से मो0न0 9454692334 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है।
उप कृषि निदेशक उन्नाव ने बताया कि सब्जी एकत्रीकरण एवं बिक्री के लिये सि0सिरोसी में जितेन्द्र से मो0न0 8756504217, संजय से 9956265131 पर हसनगंज में कमलेश से 9935079650 पर, बाॅगरमऊ में प्रवीण से 9919731812 पर सफीपुर में अजीत से 9454088494 पर एवं मियाॅगंज में 8882895703 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने एफ0पी0ओ0 को निर्देशित किया कि कृषि उपजों को ग्राम स्तर पर एकत्रित कर डोर स्टेप डोर अथवा मोबाइल सेवा प्रदान करने के लिये भी अनुमति दी जायेगी। सभी जनपदवासी जो अपने निवास के निकट ही ताजी सब्जी लेना चाहते है वे भी उपरोक्त नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है। यह व्यवस्था मंडियों में भीड़ कम करने के उद्देश्य से लाक डाउन का पालन कराने हेतु शासन के निर्देशों के क्रम में की जा रही है। जनपदवासी जैविक दाल, चावल, सब्जी के उत्पादन के लिये कल्पतरू जैविक विकास समिति जगदीशपुर, नवाबगंज के किसान से मोबाइल नम्बर 9452291419 पर भी सम्पर्क कर सकते है। किसान भाइयों से दिनांक 15 अप्रैल .2020 से सरकारी खरीद केन्द्रों पर 19-25 रू0/कु0 की दर से गेहूॅ की खरीद प्रारम्भ हो जायेगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर, मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राकेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट चन्दन पटेल, उप कृषि निदेशक डा0 नन्द किशोर, जिला उद्यान अधिकारी, डी0डी0एम0 नाबार्ड, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स