कोटेदारों ने गोदाम प्रभारी व पूर्ति निरीक्षक पर अवैध वसूली व घटतौली के लगाए आरोप,उपजिलाधिकारी को सौपा सामूहिक स्तीफा

Listen to this article

https://youtu.be/CHiAnGB5w_A

कोटेदारों ने गोदाम प्रभारी व पूर्ति निरीक्षक पर अवैध वसूली व घटतौली के लगाए आरोप,उपजिलाधिकारी को सौपा सामूहिक स्तीफा

एसडीएम ने स्तीफा नामंजूर कर जांच करवाकर कार्यवाही का दिया आश्वासन

 

रिपोर्ट-रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

उन्नाव
पूर्ति निरीक्षक व गोदाम प्रभारी द्वारा कोटेदारों से राशन उठान के समय अवैध वसूली व घटतौली का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के लगभग दो दर्जन कोटेदारों ने तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी को सामूहिक पत्र के माध्यम से सामूहिक स्तीफा सौंपा। जिसपर उपजिलाधिकारी ने कोटेदारों का स्तीफा ना मंजूर करते हुए। कोटेदारों को गोदाम से पूरा राशन व किसी प्रकार की वसूली न होने व जांच कर गोदाम प्रभारी व सप्लाई इंस्पेक्टर पर कार्यवाही करने का आश्वासन देकर वापस भेज दिया।

ज्ञात हो कि कोराना जैसे संकटकालीन समय में लाकडाउन के चलते सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन देने के निर्देश जारी किये थे‌। जिसपर कोटेदार सरकार के आदेशानुसार व उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नियमानुसार राशन वितरण कर संकटकालीन समय में सहयोग करने में जुटें है‌। वहीं कुछ कोटेदारों द्वारा राशन में घटतौली करने आरोप भी लगाये गये। जिसमें उपजिलाधिकारी की जांच में अनियमिताएं व घटतौली पाई जाने पर कुछ उचित दर विक्रेता की दुकानों पर निलंबन की कार्यवाही के साथ सफीपुर के कोटेदार हरीश्चन्द्र गुप्ता पर एफ आई आर दर्ज कराई गयी। उपजिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद की कार्यवाही से भयभीत हुएं कोटेदारों ने राशन लदी ट्राली तहसील लेकर आएं जहां कोटेदार आनन्द कुमार,अनवार अहमद,राजेश कुमार,कुलदीप कुमार,नृपेन्द्र कुमार,अनुपम कुमार,नीतू,सुमन देवी,रमेश,गोवर्धन,रमेश,बुधाना देवी समेत दो दर्जन कोटेदारों नें एकत्रित होकर डेढ़ से दो कुन्तल प्रति ट्राली राशन कम होने व गोदाम प्रभारी समेत पूर्ति निरीक्षक ब्रजेन्द्र कुमार पर राशन उठान के समय अवैध वसूली का आरोप लगाते हुये कहां कि कोटेदार द्वारा घटतौली पर कार्यवाही के साथ गोदाम प्रभारी व पूर्ति निरीक्षक पर भी कार्यवाही होने की बात कहकर सामूहिक स्तीफा उपजिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद को सौंपा।जिसपर उपजिलाधिकारी ने कोटेदारों के स्तीफे को नामंजूर करते हुये। गोदाम से पूरा राशन व देने के साथ साथ जांच कर गोदाम प्रभारी व पूर्ति निरीक्षक पर कार्यवाही करने का आश्वासन देकर वापस भेज दिया।।

विज्ञापन बॉक्स