जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने रविवार को उन्नाव कानपुर सीमा पर पहुंचकर सीमा सील को लगाए गए बैरियरों का निरीक्षण किया। इसके अलावा जनपद के अन्य क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों में भोजन सामग्री का वितरण भी किया और लोगों से लॉक डाउन तक घरों में रहने की अपील की।

Listen to this article

 

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने रविवार को उन्नाव कानपुर सीमा पर पहुंचकर सीमा सील को लगाए गए बैरियरों का निरीक्षण किया। इसके अलावा जनपद के अन्य क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों में भोजन सामग्री का वितरण भी किया और लोगों से लॉक डाउन तक घरों में रहने की अपील की।

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

उन्नाव
लॉक डाउन को लेकर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने आज रविवार को जनपद के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर लाक डाउन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारी द्वय ने उन्नाव कानपुर की सीमा जाजमऊ गंगापुल और शुक्लागंज गंगापुल पर पहुंचकर सीमासील करनें के लिए लगाए गए बैरियरों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अन्य स्थानों का भ्रमण कर लाक डाउन पर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता तथा साफ-सफाई एवं सैनिटाइजर के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्होंने सभी जिले वासियों से कहा की जो भी व्यक्ति लाग डाउन का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।उन्होंने कहा कि जिले में धारा 144 लागू है कोई भी व्यक्ति धारा 144 का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम व एसपी ने सी ओ एवम् एस डी एम तथा संबंधित सभी थानाप्रभारीयो को निरन्तर भ्रमण कर लाक डाउन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के लिए कहा। डीएम ने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के बाहर नहीं निकलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिसके पास मास्क ना हो वो तीनलेयर के कॉटन के कपड़े से नाक मुंह को ढक कर ही बाहर निकले। इसके अलावा दोनों अधिकारियों ने शुक्लागंज सहित ग्रामीण क्षेत्रों का भी भ्रमण किया और भ्रमण के दौरान मिले गरीब जरूरतमंदों को कम्युनिटी किचन से पका हुआ भोजन दिया गया तथा राशन सामग्री किट(आलू, चावल ,तेल ,नमक और मसाले) वितरित की।

विज्ञापन बॉक्स