आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप के माध्यम से (कोविड-19) वायरस संक्रमण के खतरे एवं जोखिम का आंकलन करने में जनता को मिलेगी सहायता

Listen to this article

 

आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप के माध्यम से (कोविड-19) वायरस संक्रमण के खतरे एवं जोखिम का आंकलन करने में जनता को मिलेगी सहायता

सभी जनमानस द्वारा आरोग्य सेतु ऐप का प्रयोग कोरोना महामारी के बचाव हेतु सुनिश्चित किया जाये

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने शासन के निर्देशानुसार संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचाव एवं स्वं मूल्यांकन हेतु भारत सरकार द्धारा ’’आरोग्य सेतु’’ [Aarogya setu] नाम से एक आधुनिक मोबाइल ऐप का विकास किया गया है, जो कि कोरोना (कोविड-19) वायरस सक्रंमण के खतरे एवं जोखिम का आंकलन करने में नागरिकों की मदद करता है। यह मोबाइल ऐप ब्लूटुथ, लोकेशन एवं मोबाइल नम्बर का उपयोग कर आस-पास मौजूद कोरोना संक्रमित लोगों के बारे में अलर्ट जारी करता है। इस मोबाइल ऐप एण्डरायड/आई0ओ0एस0 दोनों तरह के मोबाइल ऑपरेटिंग सोफ्टवेयर के लिए उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने इसके अतिरिक्त यह भी बताया कि इस विशिष्टताओं के अतिरिक्त इसमें राज्यवार कोरोना हेल्पलाइन सेंटर की सूची भी उपलब्ध करायी जायेगी। इस ऐप के माध्यम से उपयोग द्वारा किसी भी समय पूर्व निर्धारित प्रश्नांे का स्वंय मूल्यांकन भी किया जा सकता है तथा इस ऐप के समस्त डाटा को भारत सरकार द्धारा निजता कानून के तहत सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि इस मोबाइल ऐप का प्रयोग औद्योगिक संगठनों/शैक्षिक संस्थानों के प्रबंधन,नागरीय निकायों, ग्राम पंचायतो के साथ ही साथ अन्य सामाजिक सगंठनो से भी इस ऐप का प्रयोग करना सुनिश्तित किया जायें तथा इस संबंध में अधिक से अधिक जनमानस को जागरूक भी किया जाये।

विज्ञापन बॉक्स