उपजिलाधिकारियों एवं जिला पूर्ति निरीक्षकों अन्य अधिकारियों की संयुक्त बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

Listen to this article

 

उपजिलाधिकारियों एवं जिला पूर्ति निरीक्षकों अन्य अधिकारियों की संयुक्त बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव। बैठक में जिला अधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहां की सभी उपजिलाधिकारी 15 अप्रैल से निशुल्क वितरण होने जा रहे राशन हेतु लगाए गए सेक्टर ऑफिसर के साथ सोमवार को 11:00 बजे बैठक कर ले एवं पारदर्शी तरीके से सही वितरण कराने की तैयारीकर लें। बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए। किसी भी तहसील के उचित दर विक्रेता के द्वारा कमतौल की या पैसे लिए जाने की शिकायत नहीं प्राप्त होनी चाहिए।
बताते चलें कि जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने शनिवार को प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत 05 किग्रा0 चावल प्रति व्यक्ति निःशुल्क वितरित किये जाने वाले अतिरिक्त चावल का आंवटन प्राप्त हुआ है।
उन्होंने बताया था कि जनपद के ऐसे कार्डधारक जिनका राशन कार्ड दिनांक 01 अप्रैल 2020 तक बन चुका है उनको15 से 26 अप्रैल 2020 तक अत्योदय योजना एवं पात्र गृहस्थी योजना के अन्र्तगत समस्त यूनिटो में 05 किग्रा0 प्रति यूनिट अतिरिक्त चावल दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने जनपद के समस्त उचित दर विक्रताओं को आदेशित किया था कि वह अपनी दुकान से सम्बद्ध कार्डधारको में नोडल अधिकारी की उपस्थिति में ही निःशुल्क चावल वितरण कराये। यदि किसी भी क्षेत्र में राशन वितरण में कोई अनियमितता संज्ञान में आती है, तो सम्बन्धित उचित दर विक्रेता के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी। उक्त निशुल्क राशन वितरण को लेकर जिलाधिकारी ने आज रविवार को जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों एवं जिला पूर्ति निरीक्षकों अन्य अधिकारियों की संयुक्त बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं और उप जिला अधिकारियों को वितरण में किसी भी तरह की अनियमितता ना होने पाए इसके लिए नोडल अधिकारियों की बैठक सोमवार को करने के निर्देश भी दिए हैं।

विज्ञापन बॉक्स