प्रधानमंत्री  मोदी के साथ बैठक में पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने को कहा

Listen to this article

 प्रधानमंत्री  मोदी के साथ बैठक में पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने को कहा

 

रिपोर्ट-रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस की।इस दौरान पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने को कहा है।पीएम मोदी ने हाथ का बना फ़ेस मास्क पहन रखा था।
मिल रही जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों से सलाह के बाद लॉकडाउन को लेकर बढ़ाने या हटाने को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”मैं चौबीसों घंटों सातों दिन उपलब्ध हूं. मुख्यमंत्री कभी भी बात कर सकते हैं और सुझाव दे सकते हैं। सभी को कंधे से कंधा मिला कर खड़े होना है।” बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रजेंटेशन दिया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों भी मास्क पहने थे।
प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 3 अहम बातें रखी। उन्होंनें कहा कि लॉक डाउन कम से कम 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाए। यह फैसला राष्ट्रीय स्तर पर होना चाहिए, अगर राज्य अपने स्तर पर फैसला करेंगे तो उतना असर नहीं होगा और अगर किसी तरह की ढील दी जाए तो किसी भी सूरत में ट्रांसपोर्ट नहीं खुलना चाहिए।

बता दें कि भारत में कोविड-19 से अब तक 239 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 7,447 मामले  सामने आए हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 1035 नए मामले आए हैं और 40 लोगों की जान गई है। यह 24 घंटों में अब तक सबसे ज़्यादा मामले और मौतों का आंकड़ा है हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 643 लोग ठीक हुए हैं।

विज्ञापन बॉक्स