मोबाइल देख रही एक नाबालिक लड़की अचानक छत के नीचे आ गिरी ,मौत

Listen to this article

 

,

मोबाइल देख रही एक नाबालिक लड़की अचानक छत के नीचे आ गिरी ,मौत

रिपोर्ट-गीरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

उन्नाव
घर में छत के ऊपर बैठकर मोबाइल देख रही एक नाबालिक लड़की अचानक छत के नीचे आ गिरी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई तो उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सफीपुर पारिवारिक सदस्य ले गए। जहां चितसकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फतेहपुर चौरासी क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुड़ीना के मजरा साल्हेपुर पुरवा गांव निवासी ओम प्रकाश सिंह कि 15 वर्षीय पुत्री काजल उर्फ पूजा घर मे रात को छत के ऊपर बैठकर मोबाइल देख रही थी। तभी उसे नींद आ गई और वह अचानक छत के नीचे गिर पड़ी। गंभीर रूप से घायल हो गई। पारिवारिक सदस्य उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सफीपुर ले गए। किंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी और वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका कैलाश पटेल इंटर कॉलेज की कक्षा नौ की छात्रा थी। पिता ओमप्रकाश ने बताया कि उसकी पुत्री हृदय रोग से पीड़ित थी और उसका इलाज कानपुर के हृदय रोग संस्थान किया जा रहा था।

विज्ञापन बॉक्स