जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया क्वाॅरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण

Listen to this article

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया क्वाॅरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार
  • उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार,पुलिस अधिक्षक विक्रान्त वीर अपने भ्रमण के दौरान प्राथमिक विद्यालय मसवासी द्वितीय, प्राथमिक स्कूल मगरवारा, विकास क्षेत्र सिकन्दरपुर कणे का निरक्षण किया। बाहर से आये ग्रामीणों को क्वाॅरेंटाइन सेंटर पर क्वाॅरेंटाइन किये गये व्यक्तियों के रहने, खाने एवं उनको दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में उप जिलाधिकारी सदर एवं सम्बन्धित ग्राम प्रधान से विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी व्यक्ति क्वारन्टाईन समय अवधि तक अनवार्य रूप से इसी स्थल पर रूकें यदि वे किसी समय स्थल छोड़तें हैं तो उनके विरूद्ध आई0पी0सी0 की धारा 188, 269, 270, 271 के अन्तर्गत कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि क्वाॅरेंटाइन सेंटर पर रखे गये लोगो का नियमित परीक्षण के साथ ही खान-पान का प्रमुखता से ख्याल रखा जाये। क्वाॅरेंटाइन किये गये लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त फिट होने पर ही उनके घर भेजा जाये। कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव को दृष्टिगत क्वाॅरेंटाइन सेंटर पर सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाये। क्वाॅरेंटाइन सेंटर में ठहरे हुये व्यक्तियों की देखरेख में लगाये गये कर्मचारियों की रोस्टरवार ड्यूटी लगाये जाने की जानकारी हासिल की।

विज्ञापन बॉक्स