जिलाधिकारी ने जनपद के छात्र-छात्राओं से की अपील

Listen to this article

 

जिलाधिकारी ने जनपद के छात्र-छात्राओं से की अपील

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने छात्र/छात्राओं से अपील करते हुए कहा है कि जैसा कि आप सभी लोग अवगत हैं कि कोविड-19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दिनांक 25 मार्च 2020 से 14 अप्रैल 2020 तक 21 दिनों के लिए पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है। इस संक्रमण को फैलने से रोकना ही इसका उपाय है। संक्रमण से बचाव का सबसे उत्तम तरीका सोशल डिस्टेंसिंग ही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सभी स्कूल, कॉलेज बंद हैं। इसलिए सभी छात्र-छात्राओं से अपील है कि वे अपने घरों में ही रहे अथवा जहां हैं वहीं रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कोरोना वायरस के बचाव के संबंध में चिकित्सकों के द्वारा दिए जा रहे परामर्श का पालन करें तथा साफ-सफाई का ध्यान रखें। इस अवधि में स्वाध्याय के माध्यम से भविष्य में होने वाली परीक्षाओं, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें।
जिलाधिकारी ने पुनः अपील करते हुये कहा है कि प्यारे छात्र-छात्राओं आप जहां हैं, वहीं सुरक्षित रहें एवं अपने भाई-बहनों, माता-पिता से भी लॉकडाउन का पालन कराएं। इस प्रकार देश की इस लड़ाई में अपना सहयोग करें।

विज्ञापन बॉक्स