बृहस्पतिवार, 09अप्रैल 2020 का पञ्चाङ्ग व राशिफल

Listen to this article
ज्यो0 रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

बृहस्पतिवार, 09अप्रैल 2020 का पञ्चाङ्ग व राशिफल

, इण्डिया के लिए वैशाख पक्ष: कृष्ण पक्ष तिथि: द्वितीया – 24:38 तक सूर्योदय: 06:02
सूर्यास्त: 18:44 नक्षत्र: स्वाती – 24:15 तक योग: हर्षण – 09:57 तक क्षय योग: वज्र – 29:57 तक सूर्य राशि: मीन चन्द्र राशि: तुला अशुभ समय दुर्मुहूर्त: 10:17 – 11:07 15:19 – 16:09 वर्ज्य: 08:00 – 09:24 29:18 – 30:45 राहुकाल: 13:57 – 15:31 गुलिक काल: 09:14 – 10:48 यमगण्ड: 06:06 – 07:40 शुभ समय अभिजित मुहूर्त: 11:58 – 12:48 अमृत काल: 16:29 – 17:53 चन्द्रोदय: 20:15 चन्द्रास्त: 07:01 सूर्य नक्षत्र: रेवती द्रिक अयन: उत्तरायण द्रिक ऋतु: वसन्त वैदिक अयन: उत्तरायण
वैदिक ऋतु: वसन्त हिन्दु लूनर दिनांक
शक सम्वत: 1942 शर्वरी चन्द्रमास: चैत्र – अमांत वैशाख – पूर्णिमांत विक्रम सम्वत: 2077 प्रमाथी गुजराती सम्वत: 2076 प्रथम करण: तैतिल – 14:23 तक द्वितीय करण: गर – 24:38 तक
ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9453555111 पर रात्रि 10 से 12 बजे तक निशुल्क

https://youtu.be/IIzfSJsojqM

मेष– आज किसी के मामले में पड़ना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है खासतौर से किसी महिला से विवाद करना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है धार्मिक कार्यों में रुचि रखने से लाभ होगा।

वृषभ– आज घरेलू कार्यों के पीछे दौड़ भाग व धन खर्च करना पड़ सकता है। निजी कार्यों में रुकावट आ सकती हैं सरकारी या गैर सरकारी कार्यों को भी हाथ में लेना पड़ सकता है।

मिथुन– आज आपके विरोधी परास्त होंगे अपने द्वारा किए गए कार्यों से स्वयं संतोष नहीं होगा लोहे की वस्तुएं खरीदना आपके लिए हानिकारक सावित हो सकती है। क्रोध पर नियंत्रण रखें

कर्क– आज कोई भी कार्य जल्दबाजी से करना हानिकारक साबित हो सकता है दौड़-भाग व खर्चे का दिन कहा जा रहेगा। क्रोध पर नियंत्रण रखें।लम्बी यात्रा से परहेज करें

सिंह– आज क्रोध पर नियंत्रण रखें अपने कार्यों को मन लगाकर करें लाभ मिलेगा। काफी दिनों से सोचे हुए कार्यों में सफलता मिलेगी रुके हुए कार्यों में रुकावटें दूर होंगी

कन्या-आज का दिन ठीक नहीं है कोई भी कार्य का शुभारंभ करना चाहते हो सके तो टाल दें कंही फंसा हुआ धन सावधानी से निकलने
का प्रयास करें अधिकारी वर्ग से भिड़ना हानिकारक सावित हो सकता है।

तुला– आज का दिन आपके लिए उलट-पुलट जैसा हो सकता है कोई भी निर्णय आज विशेष सूझबूझ से लें बेहतर होगा किसी नए कार्य का प्रारंभ करने का इरादा हो तो दोपहर 3 बजे के बाद प्रारंभ करें लाभ मिलेगा

वृश्चिक– आज के दिन आप किसी महापुरुष के दर्शन प्राप्त कर सकते हैं । धार्मिक संस्थान में जाने का अवसर प्राप्त हो सकता है। कोई खुशी का समाचार मिल सकता जिससे आप प्रफुल्लित हो जाएंगे।

धनु– आज व्यापारी वर्ग के लिए दिन महत्वपूर्ण का जा सकता है नौकरी पेसे वाले व्यक्तियो को अपने उच्च अधिकारी से सावधानी बनाए रखने की आवश्यकता है। महिला वर्ग के लिए दिन अनुकूल कहा जा सकता है

मकर– आज सभी कार्य पूर्ण सावधानी से करने की आवश्यकता समझें। किसी के बहकावे में कोई अनैतिक कार्य ना कर बैठे जो भविष्य के लिए दिक्कत पैदा हो जाए धन लाभ का दिन का जा सकता है।

कुंभ– आज का दिन लाभदायक कहां जा सकता है आपके लिए किंतु दोपहर के बाद आपके स्वास्थ्य में कुछ दिक्कत पैदा हो सकती है ध्यान देने की आवश्यकता बनाए रखें। वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग कम से कम मात्रा में करें दाहिने पैर में चोट लगने की संभावना है।

मीन– आज आपको लंबी यात्रा करना ठीक नहीं है घरेलू कार्यों के पीछे धन खर्च हो सकता है वाहन खरीदना आपके लिए हानिकारक साबित होगा शिवजी की आराधना करें लाभ मिलेगा।

विज्ञापन बॉक्स