जिलाधिकारी ने किया कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण

Listen to this article

 

जिलाधिकारी ने किया कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण

 

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने करोना वायरस से सम्बन्धित जनपदीय कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से स्थानीय पन्नालाल हाॅल में स्थापित कन्ट्रोल रूम प्रभारी,अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) राकेश कुमार गुप्ता को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि जनपद में कन्ट्रोल रूम की स्थापना व नियमित रूप से उनके कार्याें की समीक्षा निरन्तर करते रहें तथा यह भी सुनिश्चित करते रहें कि किसी भी व्यक्ति की जिज्ञासा व अनुरोध सही अधिकारी व सम्बन्धित विभाग तक अवश्य पहुंचायें जिलाधिकारी कन्ट्रोल रूम में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिये हैं कि कोरोना महामारी से उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों से जुड़ी शिकायतें व समस्यायें समुचित परीक्षण कर समय सीमा में कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा विभिन्न शिकायतों के निस्तारण की समय सीमा निर्धारित कर दी गयी हैं, जिसमें सब्जी, दूध, राशन की समस्याओं को डेढ़ घंटे व भोजन 03 घण्टे, खाद्यान्न एवं अन्य शिकायतों का निस्तारण 12 घण्टे में किया जाना आवश्यक है।

विज्ञापन बॉक्स