दुनिया के वो देश जहां नहीं पहुंचा है कोरोना वायरस
कोरोना वायरस इस समय दुनिया के तकरीबन सभी बड़े देशों मे्ं अपनी दस्तक दे चुका है. इसके बीच कुछ छोटे देश या द्वीप ऐसे भी हैं जो अभी इस बीमारी से बचे हुए हैं ।
worldometers.info नाम की वेबसाइट कोरोना वायरस को लेकर ताजा आंकड़े दुनियाभर को उपलब्ध करा रही है. इस वेबसाइट के मुताबिक अब तक कोरोना वायरस दुनिया के करीब 176 देशों में फैल चुका है. हालांकि बड़ी संख्या में देश ऐसे भी हैं जहां पर संक्रमितों की संख्या दहाई के आंकड़े से भी कम है. साल 2020 के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र ने दुनियाभर में 197 देशों को मान्यता दे रखी है. अगर इस हिसाब से देखा जाए तो दुनियाभर में कुल 21 देश ही बचे हैं जहां पर कोरोना वायरस अभी तक नहीं पहुंचा है.
दुनिया के ज्यादातर बड़े और ताकतवर देशों में इस बीमारी का प्रकोप फैला है. विशेष रूप से इटली, ब्रिटेन, स्पेन सहित अन्य यूरोपीय देशों में इसका अभी भीषण प्रभाव है. साथ ही अमेरिका के भी सभी राज्यों में कोरोना से प्रभावित रोगी मिले हैं.
दुनिया के जो देश अब भी इस बीमारी से बचे हुए हैं उनमें से ज्यादातर बेहद छोटे हैं और वैश्विक रूप से कटे हुए हैं. इनमें से कई देशों के नाम ऐसे हैं जिन्हें आम भारतीय लोगों ने शायद ही सुना होगा. पलाउ (Palau) तुवालू (Tuvalu),वानुआतू (Vanuatu), तिमोर-लेस्टे (Timor-Leste), सोलोमन आईलैंड ( Solomon Islands), सिएरा लियोनी (Sierra Leone), सामोआ (Samoa), सैंट विंसेंट एंड ग्रेनाडिनीज ( Saint Vincent and the Grenadines),सैंट किटिस एंड नेविस ( Saint Kitts and Nevis) जैसे देशों में अभी तक कोरोना वायरस नहीं पहुंच पाया है.
1 और2 रोगियों वाले देश
कोरोना का असर उन देशों पर ज्यादा पड़ा है जहां पर दूसरे देशों के लोगों का आवागमन ज्यादा है. इसी वजह से दुनिया के ज्यादातर बड़े देश इसकी चपेट में बुरी तरह आ गए हैं. बहुत से देश ऐसे भी हैं जहां एक या दो मरीज ही अभी तक हैं. फिजी, गांबिया, निकारगुआ, कांगो सहित अन्य कई देश हैं जहां पर एक या दो मरीज हैं. भारत के पड़ोसी देश नेपाल और भूटान में भी अभी तक सिर्फ एक ही मरीज सामने आया है.
तीन देशों में सबसे ज्यादा मृतक
दुनियाभर में अब तक कोरोना के 2लाख 36 हजार केस सामने आ चुके हैं. मरने वालो की संख्या करीब 9800 है. लेकिन दुनियाभर के मृतकों की कुल संख्या का ज्यादातर हिस्सा चीन, इटली और ईरान से है. चीन से तो इस वायरस की शुरुआत ही हुई थी. लेकिन अब वहां पर नए मामले आने बिल्कुल खत्म हो गए हैं. अब इटली और ईरान इस बीमारी के दो बड़े केंद्रबिंदु बन गए हैं