कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की लिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू की अपील का जनपद की जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ

Listen to this article

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की लिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू की अपील का जनपद की जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की लिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू की अपील का जनपद की जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ।शाम के 5 बजते ही लोग अपने घरों की छतों, बालकनी और दरवाजों पर थाली ,संख ,घंटा घड़ियाल आदि लेकर बजाने लगे और अधिकारियों कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करने लगे। 5 मिनट तक चले इस कार्यक्रम में जनपद के शहरों से लेकर गांव तक गलियों गलियों में शंख घंटा घड़ियाल की गूंज आती रही।
प्रधानमंत्री की अपील पर उन्नाव जिले की जनता ने न तो दुकान खोली न ही कोई इधर उधर घूमता नज़र आया । लोग अपने- अपने घरों में ही बनें रहे। जनता कर्फ्यू की सफलता ने यह एहसास करा दिया कि जनता कोरोना वायरस को हराने को संकल्पित है । पूरे जनपद की जनता ने खुद ही लॉक डाउन कर लिया । सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।रेलवे रोडवेज़ समेत प्रमुख भीड़ भाड़ वाले इलाकों में भी आज कोई नज़र नहीं आया। ऑटो, रिक्शा तक पूरी तरह से बंद रहे।
उधर पूरा दिन जिला प्रशासन की टीम भी पूरी मुस्तैदी से लगी रही ।आज के जनता कर्फ्यू की अभूतपूर्व सफलता से लगा कि जनता कोरोना वायरस को लेकर कितनी गंभीर है।जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी और जवान भी पूरी मुस्तैदी से अपना फर्ज निभाते रहे ।और क्षेत्र का भ्रमण भी करते रहे।जिलाधिकारी रवींद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक  वीर विक्रम सिंह सहित अन्य अधिकारीगण जनता कर्फ्यू मद्देनजर पूरे हालात पर नजर जमाए रहे।नगर निकाय क्षेत्रों मे विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ,सीएमओ,एसडीएम सदर ने नगर क्षेत्रो,रेलवे स्टेशन,बस स्टेशन पर जाकर जायजा लिया ।
बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत फतेहपुर चौरासी, गंज मुरादाबाद, बांगरमऊ नगर पालिका, बेहटा मुजावर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जनता कर्फ्यू पूर्ण रूप से सफल रहा है ,नगरों और गांव की गलियां सन्नाटे में डूबी रही । दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, यातायात मार्ग का आवागमन आदि सभी बंद रहा तथा हर जगह सन्नाटा नजर आया और लोग अपने अपने घरों में कैद रहे ।  उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी भ्रमण कर लोगों से अपने अपने घरों में रहने की अपील करते रहे ।इस सफलता के पीछे बांगरमऊ तहसील के उपजिलाधिकारी अक्षत वर्मा और क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी सहित तहसील क्षेत्र का पुलिस बल, पत्रकार और जनता का विशेष सहयोग रहा । दोपहर बाद उपजिलाधिकारी के निर्देशन में सभी नगरों में फागिंग कराई गई।
उधर जनपद के अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण जिले की सभी तहसीलो में निरन्तर भ्रमणशील रहे ।
एसपी द्वारा जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया था कि सुरक्षा के प्रबंध में शिथिलता न बरतें और अपने दायित्यों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करें ,जिसका असर आज जगह जगह दिखा। जैसे ही शाम के 5: बजे जनपद की आवाम जिनमें महिला, पुरुष ,बच्चे ,बूढ़े और जवान सभी शामिल थे अपने अपने घरों की छतों बालकनियों अथवा दरवाजों पर पहुंचकर मानवजाति को बचाने वाले सभी डाक्टर्स व उनके नर्सिंग स्टाफ को , सभी सफाई कर्मियों को , सुरक्षा देने वाले पुलिस व प्रशासन के कर्मचारियों को और पल पल की सूचना देने वाले पत्रकारों को और उन सब का जो इस मानवजाति पर आई समस्या से निपटने के लिए अपनी जान की परवाह किये बिना हमे व हमारे परिवार को बचाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहे को 5 मिनट तक एक साथ ताली, थाली, घंटा, घंटी शंख व्हाट्सएप पर आई ऑडियो धन को अपने फोन से जोड़कर बजाते हुए अपना धन्यवाद दिया।  जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने उन्नाव में जनता के साथ खुद था कि अब जाकर उनका आभार स्वीकार किया वही बांगरमऊ तहसील क्षेत्र में जब
महिला, पुरुष ,बच्चे उत्साह के साथ ताली, थाली, घंटा, घंटी , शंख , डमरू , ढोल बजा रहे थे और खुलकर अपना अपना धन्यवाद प्रदर्शित कर रहे थे। तो जनता अभूतपूर्व समर्थन पर उपजिलाधिकारी अक्षत वर्मा और क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी ने जनता द्वारा दिए गए धन्यवाद को शिकार करते हुए आज के अभूतपूर्व समर्थन के लिए तहसील क्षेत्र की जनता का भी आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।और ईश्वर से प्रार्थना की कि जल्द से जल्द मानवजाति पर आई इस भीषण समस्या से सभी को समस्या मुक्त करें ।

विज्ञापन बॉक्स