रविवार,15 मार्च 2020 का पञ्चाङ्ग व राशिफल

Listen to this article

https://youtu.be/_kyWR8MVgC8

रविवार,15 मार्च 2020 का पञ्चाङ्ग व राशिफल

इण्डिया के लिए चैत्र पक्ष: कृष्ण पक्ष तिथि: सप्तमी – 27:19 तक सूर्योदय: 06:31 सूर्यास्त: 18:30
नक्षत्र, योग तथा करण नक्षत्र: अनुराधा – 11:24 तक योग: वज्र – 15:17 तक सूर्य राशि: मीन चन्द्र राशि: वृश्चिक अशुभ समय दुर्मुहूर्त: 16:51 – 17:38 वर्ज्य: 16:57 – 18:32 राहुकाल: 16:57 – 18:26 गुलिक काल: 15:28 – 16:57 यमगण्ड: 12:30 – 13:59 शुभ समय अभिजित मुहूर्त: 12:06 – 12:54 अमृत काल: 26:29 – 28:04 चन्द्रोदय: 24:45 चन्द्रास्त: 10:39 सूर्य नक्षत्र: पूर्व भाद्रपद द्रिक अयन: उत्तरायण द्रिक ऋतु: वसन्त वैदिक अयन: उत्तरायण वैदिक ऋतु: शिशिर हिन्दु लूनर दिनांक शक सम्वत: 1941 विकार चन्द्रमास: फाल्गुन – अमांत चैत्र – पूर्णिमांत विक्रम सम्वत: 2076 परिधावी गुजराती सम्वत: 2076 प्रथम करण: विष्टि – 15:46 तक द्वितीय करण: बव – 27:19 तक

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9453555111 पर रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

मेष – आज किसी को बिना मांगे सलाह देना आपके लिए महंगा पड़ सकता है। धार्मिक कार्य में धन खर्च करना पड़ सकता है। घर में कुछ मांगलिक कार्य भी हो सकते हैं।

वृषभ – आज कोर्ट-कचहरी के कार्य में सफलता प्राप्त होगी। मानसिक रूप से धार्मिक भावनाओं का उदय होगा। धार्मिक कार्य अथवा धार्मिक यात्रा के पीछे धन खर्च हो सकता है। ईश्वर की आराधना आपके लिए हितकर होगी स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

मिथुन– आज का दिन आपके लिए कठिनाइयों से भरा रह सकता है क्रोध पर नियंत्रण रखें किसी नये कार्य शुरू करने के लिए दिन अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। धार्मिक कार्यों में रुचि रखें बेहतर होगा।

कर्क – आज ज्यादा पैसे लगाकर कुछ खरीदना चाह रहे हो फिलहाल अपना इरादा बदल दो क्रोध पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता समझें कार्य बिगड़ते बिगड़ते संभल जाएंगे दिन लाभदायक कहा जा सकता है

सिंह– आज आपके आय के मार्ग प्रारंभ होंगे या बंद पड़े आय के मार्ग पुनः प्रारंभ हो सकते हैं आपके परिवार में कोई मांगलिक कार्य होने के योग दिख रहे हैं आज आपको कुछ उपहार में मिल सकता है।

कन्या– आज समय की स्थित बहुत अनुकूल नहीं दिख रही है । प्रत्येक कार्य पूर्व सावधानी और होशो हवास के साथ में करें । किसी राजनीतिक व्यक्ति का शिकार हो सकते हैं पूर्ण सतर्कता बरतें।

तुला – आज आपको उत्तम भोजन मिलेगा और नए वस्त्राभूषण प्राप्त होगें जिससे आप काफी प्रसन्न रहेगें । व्यापार और भागीदारी में लाभ होगा। सार्वजनिक क्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा। विपरीत लिंगीय लोगों के प्रति आकर्षण रहेगा। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे।

वृश्चिक – आज महिला वर्ग को गिफ्ट या उपहार मिलने के योग दिख रहे हैं। यात्रा पूर्ण सावधानी से करें। अनजान व्यक्तियों से कुछ भी खाना-पीना सोच समझकर अपना पॉकेट संभाल कर रखें धन चोरी जा सकता है । क्रोध पर नियंत्रण रखें बेहतर होगा।

धनु – आज काफी समय पहले खोई वस्तु वापस मिल सकती है या फंसा हुआ धन वापस मिल सकता है ।अपने स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से सक्रिय रहने की जरूरत बनाए रखें आपका स्वास्थ्य दोपहर के बाद डगमगा सकता है लापरवाही ना बरतें तुरंत उपचार ले

मकर – आज  खट्टे- मीठे अनुभव वाला दिन रहेगा। आप मन की बात मन में ही रखेंगे, एकांत में बैठने की इच्छा रहेगी। अपने काम से पीछे न हटें। पैसे कमाने के कुछ नए और अच्छे मौके भी। मिल सकते हैं।

कुंभ – आज का दिन आपके लिए विशेष महत्वपूर्ण है। काफी समय से रुके हुए कार्य पूर्ण होते दिखेंगे। क्रोध पर नियंत्रण रखें लंबी यात्रा से परहेज करें।

मीन– आज वाहन खरीदने का दिन अनुकूल है काफी समय से खरीदने की इच्छा रख रहे थे तो आज अवश्य खरीद ले राजनीतिक व्यक्तियों के लिए दिन काफी कठिनाइयों से भरा रह सकता है सावधानी बनाए रखें।बेहतर होगा।

विज्ञापन बॉक्स