न्यायालय तलब किया व जमकर फटकार लगाई 

Listen to this article

न्यायालय तलब किया व जमकर फटकार लगाई 

उन्नाव

थाना अचलगंज के तारगाव में प्रधान के भांजे व राजकुमार सिंह के पारिवारिक बच्चो के बीच हुए मामूली विवाद को राजनैतिक हस्तक्षेप की वजह से राजकुमार के परिवार पर दलित उत्पीड़न व 307 की पेशगी की गई पुलिस ने जिसके परिवार के ऊपर गोली चली उनका मुकदमा न लिखकर राजकुमार सिंह व तीन अन्य पर मुकदमा लिख दिया व चार नामित लोगो को गिरिफ्तार कर लिया बाद में जांच में सीओ ने मौके का निरीक्षण किया तो न वहाँ खोखा मिला न कारतूस जिससे 307 की धारा हटाई गई ।उसके बाद भी पुलिस ने राजनैतिक दबाव में जमानतीय धाराओं व 7 साल तक कि सजा वाली धाराओं में 3 लोगो को न्यायालय में पेश किया । जिस पर माननीय एससी एसटी जज अखिलेश दुबे ने सीओ अंजनी राय को तत्काल रिमांड के दौरान न्यायालय तलब किया व जमकर फटकार लगाई ।जिसपर अपने को फंसता देख कहा कि गिरफतारी न होती तो शांतिभंग व यह लोग वादी को धमकी दे रहे थे जिसपर जज साहब ने कहा कि धमकी का उल्लेख व शांतिभंग की बात आपकी उचित नही है और यह कहा कि यह सर्वोच्च न्यायाल की अवमानना है यह परंपरा गलत है व सभी को जमानत दे कर रिहा कर दिया ।।।

विज्ञापन बॉक्स