शनिवार,07 मार्च 2020 का पञ्चाङ्ग व पञ्चाङ्ग

Listen to this article
 ज्यो0 रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

शनिवार,07 मार्च 2020 का पञ्चाङ्ग व पञ्चाङ्ग

इण्डिया के लिए फाल्गुन पक्ष: शुक्ल पक्ष तिथि: द्वादशी – 09:28 तक क्षय तिथि: त्रयोदशी – 30:31 तक सूर्योदय: 06:40 सूर्यास्त: 18:25
नक्षत्र: पुष्य – 09:05 तक योग: अतिगण्ड – 25:07 तक सूर्य राशि: कुम्भ चन्द्र राशि: कर्क प्रथम करण: बालव – 09:28 तक द्वितीय करण: कौलव – 20:04 तक क्षय करण: तैतिल – 30:31 तक, अशुभ समय दुर्मुहूर्त: 06:43 – 07:30 07:30 – 08:16 वर्ज्य: 20:42 – 22:09 राहुकाल: 09:38 – 11:05 गुलिक काल: 06:43 – 08:11 यमगण्ड: 13:59 – 15:27 शुभ समय अभिजित मुहूर्त: 12:09 – 12:55 अमृत काल: 29:25 – 30:52 चन्द्रोदय: 15:48 चन्द्रास्त: 29:44 सूर्य नक्षत्र: पूर्व भाद्रपद द्रिक अयन: उत्तरायण द्रिक ऋतु: वसन्त वैदिक अयन: उत्तरायण वैदिक ऋतु: शिशिर हिन्दु लूनर दिनांक शक सम्वत: 1941 विकारी चन्द्रमास: फाल्गुन – अमांत फाल्गुन – पूर्णिमांत विक्रम सम्वत: 2076 परिधावी गुजराती सम्वत: 2076

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9453555111पर रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

 

मेष – आज समय की स्थिति आपके अनुकूल नहीं दिख रही है प्रत्येक कार्य सूझबूझ के साथ करें जल्दबाजी या असावधानी बिल्कुल ना करें वाहन का प्रयोग पूर्व सावधानी से करें वाहन आपका क्षतिग्रस्त हो सकता है इसलिए पूरी तरह से सावधानी बनाए रखने की आवश्यकता है।

वृषभ – आज नौकरी पेशा वाले व्यक्तियों के लिए अपने सीनियर से कुछ विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है पूर्ण सावधानी बनाए रखें पत्नी से भी तनातनी हो सकती है आज का दिन सावधानी बनाए रखने का कहा जा सकता है।

मिथुन– आज वस्त्र आभूषण खरीदने में आपका ज्यादा धन खर्च हो सकता है घर में सामंजस्य की स्थिति रहेगी क्रोध पर नियंत्रण रखें आपके पड़ोसी आपसे भिड़ने की कोशिश कर सकते हैं।

कर्क – आज प्रत्येक कार्य विशेष सोच विचार कर ही करें जल्दबाजी में लिए गए निर्णय भविष्य में आपको दिक्कत पैदा कर सकते हैं राजनीतिक व्यक्तियों से आज उलझना ठीक नहीं होगा।

सिंह– आज कोई नया कार्य प्रारंभ करने का मन बना रहे हो दस बजने से पहले अपना कार्य प्रारंभ कर देंगे आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी इसमें कोई संदेह नहीं है लोहे की वस्तुएं खरीदने के लिए आज का दिन टाले ज्यादा बेहतर होगा।

कन्या-आज महिला वर्ग को विशेष प्रसन्नता मिल सकती है क्योंकि उसके सोचे हुए कार्यों में सफलता मिलने के योग दिख रहे हैं यदि व्यापारी आप हैं तो अपना व्यापार पूर्ण सावधानी से करें धन नुकशान की संभावना दिख रही है।

तुला – आज प्रयास यह करें कि लंबी यात्रा ना करनी पड़े क्योंकि लंबी यात्रा आपकी सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकती है लिहाजा लंबी यात्रा से परहेज करें । अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें मित्रों से विवाद ना करें क्योंकि किसी खास मित्र से विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है सावधानी बनाए रखें।

वृश्चिक – आज का दिन काफी महत्वपूर्ण कहा जा सकता है काफी समय से फंसे हुए कार्यों को आज पूरा कर सकते हैं दक्षिण या पश्चिम दिशा की यात्रा पूर्ण सावधानी और सतर्कता के साथ करें बेहतर होगा।

धनु – आज वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं तो बिल्कुल खरीद ले बिना विलंब किए यदि आज के दिन वाहन नहीं खरीद पा रहे हैं तो कुछ समय के लिए टल सकता है अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें किसी से बेवजह भिड़ने की कोशिश ना करें।

मकर – आज अपने छोटे बच्चों को विशेष देखरेख में रखें किसी पड़ोसी से विवाद पैदा हो सकता है सावधानी बरतने की जरूरत समझें अपना दिमाग गरम ना करें नम्रता का प्रयोग करें दिन सामान्य फलदाई कहा जा सकता है।

कुंभ – आज खानपान में असावधानी ना बरतें क्योंकि आज उदर विकार से आपको परेशान होना पड़ सकता है। अपच जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए खानपान पर पूरी तरह से नियंत्रण रखें।

मीन– आज सोना चांदी आदि आभूषण कुछ खरीदने का इरादा हो तो अवश्य खरीद लें क्योंकि आपको खरीदना अनिवार्य है किसी मांगलिक कार्य में आपको आज शामिल होना पड़ सकता है लेकिन विवाद से बचें।

विज्ञापन बॉक्स