वृद्ध महिला की दीवाल के नीचे दबकर हुई मौत मामला उन्नाव जनपद फतेहपुर चौरासी का है

Listen to this article

वृद्ध महिला की दीवाल के नीचे दबकर हुई मौत मामला उन्नाव जनपद फतेहपुर चौरासी का है

 

 

 

 

 

 

फतेहपुर चौरासी उन्नाव
स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में अचानक गिरी दीवाल के नीचे दबकर हुई वृद्ध महिला की मौत।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर चैरासी थाना क्षेत्र के गांव जमरूद्दीनपुर में वृद्ध महिला राजकुमारी उर्फ राम कुमारी पत्नी जगत नारायण उर्फ जगतू 66 वर्षीय अपने कच्चे मकान में रहकर अपना भरण पोषण करती थी आज मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे राजकुमारी अपने घर में खाना बना रही थी अचानक कच्चा मकान उसके ऊपर गिर गया जिसके नीचे वह दब गई ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद ने उन्हें निकाला तो वह मृत।मिली ,मृतका के पुत्र नन्हकू ने बताया की मेरी मां मेरे साथ रहती थी और मेरा भाई श्रीपाल जो अविवाहित है वह दूसरे प्रदेश में रहकर मेहनत मजदूरी का कार्य करता है ।आज उस समय यह घटना घटी जब वह खाना बना रही थी होली की तैयारियों के लिए वह मिठाई बना चुकी थी अचानक दीवार गिर गई जिसके नीचे दबकर उनकी मौत हो गई इस संदर्भ में जब ग्राम प्रधान से बात की गई तो ग्राम प्रधान ने बताया कि सरकार के द्वारा दिए जा रहे आवास में नाम था लेकिन किस्त अभी तक नहीं आई थी जिससे कि इनका मकान कच्चा है। मौके पर फतेहपुर चौरासी प्रभारी निरीक्षक हरिकेश राय पुलिस बल के साथ पहुंचे। और तहसीलदार रश्मि सिंह, लेखपाल अनुरुद्ध सिंह, कानूनगो दिनेश पाल मौके पर पहुंच परिजनों को सांत्वना दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय भेज दिया है।

विज्ञापन बॉक्स