मंगलवार 3, मार्च , 2020 का पञ्चाङ्ग व राशिफल

Listen to this article

 

   ज्यो0 रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

मंगलवार 3, मार्च , 2020 का पञ्चाङ्ग व राशिफल

इण्डिया के लिए फाल्गुन पक्ष: शुक्ल पक्ष तिथि: अष्टमी – 13:49 तक ,सूर्योदय: 06:44 सूर्यास्त: 18:22
नक्षत्र, योग तथा करण

नक्षत्र: रोहिणी – 10:32 तक योग: विष्कम्भ – 12:23 तक प्रथम करण: बव – 13:49 तक द्वितीय करण: बालव – 26:01 तक
सूर्य राशि: कुम्भ ,. चन्द्र राशि: वृषभ

अशुभ समय
दुर्मुहूर्त: 09:06 – 09:52 23:18 – 24:08 वर्ज्य: 16:20 – 17:59

राहुकाल: 15:26 – 16:52 गुलिक काल: 12:33 – 13:59यमगण्ड: 09:40 – 11:07
शुभ समय
अभिजित मुहूर्त: 12:10 – 12:56
अमृत काल: 07:07 – 08:49 26:17 – 27:56

 


ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9453555111 पर रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

मेष – आज अपने क्रोध पर काबू रखिएगा यात्रा पूर्ण सावधानी से करिए आपके परिवार के लोगों से विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है पूर्ण सावधानी बनाए रखें।

वृषभ – आज किसी कार्य में असावधानी वा जल्दबाजी करना हानिकारक सावित होगा आज प्रत्येक कार्य पूर्ण सावधानी से और लगन के साथ करेंगे लाभ मिलेगा।

मिथुन– आज सोच समझकर कोई नया कार्य प्रारंभ करें क्योंकि अचानक बिना सोचे कोई नया कार्य प्रारंभ करेंगे तो उसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है खासतौर से किसी महिला की सलाह मानकर कोई नया कार्य प्रारंभ ना करें।

कर्क – आज आपको काफी अरसे से जिस वस्तु की आवश्यकता थी वह वस्तु प्राप्त हो सकती है निजी कार्यों के पीछे दौड़ भाग अधिक करनी पड़ेगी परंतु अपने स्वास्थ्य का पूरी तरह से ख्याल रखें

सिंह– आज आपके शत्रु आपका पीछा कर सकते हैं पूर्ण सावधानी बनाए रखिएगा लंबी यात्रा से परहेज करें पूजा पाठ धार्मिक कार्यों में रुचि रखे दिन अनुकूल रहेगा।

कन्या– आज नया कार्य प्रारंभ करने का मन बना रहे हो तो अवश्य प्रारंभ करें परंतु ध्यान या रहे सूर्यास्त से पहले आप का कार्य प्रारंभ हो जाना चाहिए लोहा खरीदने का इरादा आज के दिन के लिए हितकर नहीं है।

तुला – आज अपने स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से सावधानी बनाए रखे लापरवाही बिल्कुल ना करें दोपहर के बाद आपका स्वास्थ्य अनुकूल होना शुरू हो जाएगा शिवजी की पूजा आराधना में रुचि बनाए रखें परिवार के लोगों में सामंजस्य बना के रखे।

वृश्चिक – आज वाहन खरीदने के लिए अनुकूल दिन कहा जा सकता है परंतु यह बात याद रखें दोपहर से पहले वाहन खरीदने से लाभ मिलेगा दक्षिण या पश्चिम दिशा की यात्रा रद्द रखें।

धनु – आज प्रत्येक कार्य अपने दिमाग से करने की कोशिश करें ना कि किसी के बहकावे में आकर कोई ऐसा कार्य कर बैठे हैं जो आपको भविष्य में परेशान करें अपने हाथ-पैर सम्हाल कर रखें चोट लगने की आशंका है।

मकर – आज काफी समय से सोचे हुए कार्यों में सफलता मिलने के योग अधिक मात्रा में दिख रहे हैं लोहा खरीदना लाभदायक साबित होगा सोना – चांदी ना खरीदें पश्चिम दिशा की यात्रा पूर्ण सावधानी से करे।

कुंभ – आज का दिन कठिनाइयों भरा रह सकता है परंतु हनुमान जी की पूजा आराधना में रुची रखें और महिलाओ से बच कर रहे हो सकता है आपकी कठिनाइयां दूर हो जाए आपकी पर चोरी का आरोप लग सकता है इसलिए पूरी तरह से सावधानी बनाए रखें।

मीन– आज काफी समय से सोचे हुए कार्यों में सफलता मिलने के योग दिख रहे हैं परंतु अपने कार्यों को ढीला छोड़ने की आवश्यकता नहीं है पूरी लगन से अपने कार्य करें तभी सफलता मिलने के पूरे योग बन सकेंगे

विज्ञापन बॉक्स