दिल्‍ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम हुई बारिश

Listen to this article

दिल्‍ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम हुई बारिश

By   एडमिन

नई दिल्‍ली,  एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है। कई इलाकों में बारिश हुई। दिल्‍ली सहित पूरे एनसीआ रमें बारिश हुई है। मिली जानकारी के हिसाब से दिल्‍ली के पूर्वी इलाके में हल्‍की बारिश साथ साथ। एनसीआर की बात करें तो यूपी के साहिबाबाद और गाजियाबाद में हल्‍की बारिश भी हुई है। उधर,दिल्‍ली से सटे हरियाणा से कुछ इलाके जैसे गुरुग्राम, फरीदाबाद में भी हल्‍की बारिश की खबर  है।

शनिवार दोपहर बाद से बदलने लगा मौसम का मिजाज

दिल्‍ली-एनसीआर दोपहर होते ही आसमान में बादल छा गए थे। हालांकि बारिश की उम्‍मीद लगाए बैठे लोग निराश हो गए जब बादल के हटते ही धूप निकल गई । अब शाम होते-होते फिर से मौसम का मिजाज बदल गया और बारिश हो गई।

कई जगह ओले गिरने की खबर

इधर पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरे हैं। वहीं गोहाना में शनिवार को बारिश के साथ शहर व कई गांवों में ओलावृष्टि हुई। शहर सहित करीब 10 गांवों में ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। बारिश के चलते शहर में कई हिस्सों में जलभराव हो जाने से लोगों को परेशानी हुई।

बारिश से नुकसान

क्षेत्र में करीब 10 एमएम बारिश हुई है। झील वाले खेतों में जलभराव से फसलों में नुकसान जरूर हो सकता है। ओलावृष्टि से सब्जी की फसलों में भी नुकसान की संभावना है। उधर शहर क्षेत्र में गौतम नगर, सोनीपत मार्ग, जींद मार्ग, पार्क रोड, गजराज रोड पर जलभराव हो गया। इससे वाहन चालकों और पैदल आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानी हुई। बारिश से तापमान में भी हल्की गिरावट आई है। वहीं, सोनीपत में दोपहर करीब 12 और शाम करीब साढ़े चार बजे हल्की बूंदाबांदी भी हुई।

नुकसान की भरपाई करेगी सरकार

गोहाना के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के एसडीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि क्षेत्र के कुछ गांवों में हल्की ओलावृष्टि की सूचना है। अगर किसी किसान की फसल में नुकसान हुआ है, तो वह 48 घंटे के भीतर कार्यालय में पहुंचकर सूचना दे और फार्म भरे। फार्म वही किसान भर सकते हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा करवा रखा है।

विज्ञापन बॉक्स