युवती का शव छत से लगे कुंडे से बंधे दुपट्टे के फंदे पर झूलता मिला ,हत्या और आत्महत्या में उलझी गुत्थी

Listen to this article

 

युवती का शव छत से लगे कुंडे से बंधे दुपट्टे के फंदे पर झूलता मिला ,हत्या और आत्महत्या में उलझी गुत्थी

हाथ पांव बंधे और उसके मुंह में कपड़ा घुसा था। जिससे उसकी हत्या कर फंदे पर लटकाए जाने की चर्चाएं हो रही है। यही नही लोगों में दबी जुबान दुष्कर्म के बाद हत्या की बाते भी होती रही। जिन हालातों में शव की बरामदगी हुई उसे लेकर पुलिस भी पसोपेश में है। वजह यह है कि जिस कमरे से शव बरामद हुआ वह अंदर से बंद था वहां से कोई दूसरा रास्ता भी नहीं है। थानाध्यक्ष माखी संतोष कुमार ने बताया कि हर एंगल से मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

28-02-2020233050Anothermakhi1

माखी थाना क्षेत्र के  मर्दनखेडा गांव में मायाराम की पुत्री शिवानी (15) का शव उसी के घर में अंदर से बंद कमरे में संदिग्ध हालातों में फांसी के फंदे पर झूलता मिला। घटना के समय मां सोनी खेतों पर थी जबकि पिता दही चौकी स्थित एक फैक्ट्री में काम करने गया था। उसका छोटा भाई अनमोल दोस्तों के साथ गांव में खेलने में व्यस्त था।

28-02-2020233122Anothermakhi2

 

दोपहर बाद तक जब बेटी घर से वापस खेत नहीं पहुंची तो मां को चिंता हुई। शाम जब मां सोनी घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद पाकर उसका मन अनहोनी की आशंकाओं से घिर गया। ग्रामीणों के सहयोग से दरवाजे की कुंडी तुड़वाई। जब अंदर का दृश्य देखा तो एकबारगी उसके पांवों तले से जमीन ही खिसक गय। उसकी बेटी का शव छत से लगे कुंडे से बंधे दुपट्टे के फंदे पर झूलता मिला।

प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक शिवानी के हाथ पांव बंधे थे और उसके मुंह में कपड़ा घुसा था। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पाव भी फूल गए। मौके के हालातों को देख कर एक बारगी माखी थानाध्यक्ष भी चकरा गए। जिस अंदाज में शव लटक रहा था और कमरा अंदर से बद था उसे समझने के बाद वह भी इस पसोपेश में पड़ गए कि आखिर वास्तव में हुआ क्या। फिलहाल उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कमरे को सील करा दिया गया है।
उलझन में एसओ, बोले बिना जांच के तय कर पाना मुश्किल
घटना के संबंध में माखी थानाध्यक्ष संतोष कुमार से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि मुंह में कपड़ा तो नहीं था। लेकिन हाथ और पांव जरूर बंधे थे लेकिन यह बंधन ठीला था। शव जिस हालात में मिला है वह वाकई संदिग्ध है। हलांकि कमरा अंदर से बंद था। वहां से निकलने का कोई दूसरा रास्ता भी नही था। ऐसे में बिना जांच पूरी हुए कुछ भी कह पाना संभव नहीं है। फिलहाल कमरे को सील करा दिया गया है। शनिवार को विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम से भी घटना स्थल का मुआयना कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ ही कहा जा सकता है।
तो भाई बन सकता है सूत्राधार
संदिग्ध हालातों में किशोरी के फंदे पर झूलते मिले शव का मामला वास्तव में बेहद पेचीदा है। घटना के समय उसकी मां खेतों जबकि पिता फैक्ट्री में काम करने गया था। ऐसे में गांव में दोस्तों के साथ खेल रहा छोटा भाई घटना के अनावरण में अहम सूत्राधार हो सकता है। यदि यह हत्या का मामला है तो निश्चित तौर से हत्यारों के पास घर के सदस्यों की रेकी रही होगी। ऐसे में अगर गांव में रहे उसके भाई को यदि किसी ने घर से दूर रखने में किसी प्रकार का प्रलोभन दिया है तो यह स्पष्ट हो सकता है कि मामला हत्या का है या आत्म हत्या का।

विज्ञापन बॉक्स