जगह-जगह मार्ग पर जलभराव तालाब का रूप ले लिया

Listen to this article

जगह-जगह मार्ग पर जलभराव तालाब का रूप ले लिया

उन्नाव  by एडमीन
जनपद के विकासखंड फतेहपुर चौरासी में कालीमिट्टी शिवराज मार्ग से कई गांवों को जोड़ते हुए जमुनिया कच्छ को जाने वाला सम्पर्क मार्ग जीर्ण शीर्ण हो गया है। जगह-जगह मार्ग पर जलभराव तालाब का रूप ले लिया है जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं मार्ग काली मिट्टी शिवराजपुर मार्ग से गंगा कटरी के बूचागाड़ा ,जमरूद्दीनपुर,उरैहनखेड़ा, मझेरिया, कोलवा आदि कई गांवो को जोड़ता है।
शिवराजपुर मार्ग से नीचे उतरते ही पहला गांव बूचा गड़ा पड़ता है जहां गांव के घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर भरने से सड़क पर तालाब सब बन गया है जलभराव और कीचड़ से बचने के लिए गांव की लोगों को आवागमन के लिए पगडंडियों एवं गलियों का सहारा लेना पड़ता है मार्ग से वाहन निकलना कठिन है। वाहन सवारों को दूसरे गांवो से चक्कर लगाकर अपने गंतव्य तक जाने की जहमत उठानी पड़ती है। और खासतौर से उन छोटे बच्चों को जो विद्यालय जाते हैं उन्हें इस रास्ते से निकलकर विद्यालय जाने में भारी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। जलभराव से परेशान गांव निवासी अर्जुन, सुरेश, बाबूलाल, रमाशंकर आदि बताते हैं ।कि यह समस्या अरसे से बनी हुई है इसके संबंध में कई बार खंड विकास अधिकारी और उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिए गए हैं लेकिन कहीं से भी इसके सुधार के लिए अब तक कोई पहल नहीं हुई है।

विज्ञापन बॉक्स