महाशिवरात्रि का पर्व जनपद में आस्था एवं श्रद्धा के उल्लास के साथ मनाया गया

Listen to this article

 

 

उन्नाव by एडमीन

देवाधिदेव भगवान शंकर की आराधना को समर्पित महाशिवरात्रि का पर्व जनपद में आस्था एवं श्रद्धा के उल्लास के साथ मनाया गया !!पौ फटते हो शिवालयों में आस्थावान भक्तों की कतारें लगनी शुरू हुई जो देर रात तक जारी है जगह जगह धार्मिक अनुष्ठान , संकीर्तन,भजन,रामचरित्रमानस कांड के आयोजन चल रहे है!!परम्परागत उन्नाव शहर की निकलने वाली शिव शोभा यात्रा में आस्थावानों का जनसैलाब उमड़ा

लगभग 500 से अधिक झांकिया आस्था एवं भक्ति की नई इबारत लिख रही थी!!प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं दलगत भावना से ऊपर उठकर राजनेतिक दलों के कार्यकर्ताओं तथा सभी धर्मों के लोगो ने इस शोभायात्रा में शामिल होकर सर्वधर्म सद्भाव का अनूठा संगम प्रस्तुत कर उन्नाव की विरासत को संजोया!!ग्रामीण क्षेत्रों में परम्परागत शोभायात्रा ढोल नगाड़ों,डीजे की धुन पर थिरकते भक्तों ने निकाली!!मौरावां, बीघापुर,अचलगंज,बांगरमऊ, एवम नगरपंचायत सफीपुर में भी विशाल झांकिया निकली!!सफीपुर मेंमोटेश्वर महादेव मंदिर से निकली शोभायात्रा में नगरपंचायत के चेयरमैन नसीम अहमद,पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि रहे भाजपा नेता हरिशरण लाला, सभासद संजीव गुप्ता, विकास गुप्ता,मंजू सिंह,श्रवण सेठ,राजेश तिवारी,पंडित महाबीर,राजू सिंह चौहान,विजय गुप्ता, रामजी गुप्ता आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए !!क्षेत्र में आस्था के केंद्र रहे परियर के बलखण्डेश्वर मंदिर,भीमेश्वर मंदिर,डकोली के पातालेश्वर, सर्वेश्वर मंदिर,उगू के नीलकंठेश्वर मंदिर में परियर गंगा तट पर माँ मोक्षदायिनी गंगा से जल लाकर कावड़ियों ने जलाभिषेक किया!!

विज्ञापन बॉक्स