उन्नाव , हादसे में सात लोग जिंदा जले

Listen to this article

हादसे में सात लोग जिंदा जले

 

  

 

. शहर से बारात लेकर शाहजहांपुर जा रही थी वैन
. टायर फटने के बाद अनियंत्रित वैन तेल से लदे ट्रक से टकराई
. वैन सवार सभी सात लोग जिंदा जले, मुख्यमंत्री ने जताया दु:ख

By एडमिन

उत्तर प्रदेश उन्नाव बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर शाम एक दिलदहला देने वाले हादसे में पुलिस ने सात शव बरामद किए है। जिनमें से 6 की पहचान हो गयी है एक अन्य कौन था इसका पता लगाने के प्रयास किए जा रहे है। यह वैन शहर से बारात लेकर नई बस्ती शाहजहांपुर जा रही थी। इस हादसे की सूचना से बारात वाले घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक विक्रांतवीर घटना स्थल से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक साथ बने रहे। इस बड़ें हादसे की जानकारी होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए जिले के डीएम और एसपी को राहत व बचाव कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न करने के निर्देश बीती देर रात से

अभी तक इस हादसे के बाबत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मारूती वैन संख्या यूपी 35 टी 8228 शहर कोतवाली के कल्याणी मोहल्ला के रहने वाले अंकित बाजपेई (27)  पुत्र बालकृष्ण बाजपेई के नाम थी। वह स्वयं ही अपनी गाड़ी चलाता था। रविवार को उसकी गाड़ी पीताम्बर नगर निवासी ऋषि शुक्ला की बारात में बुक थी। बारातियों को लेकर गाड़ी शाहजहांपुर के नई बस्ती जा रही थी। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के निकट नसिरापुर गांव के समीप अचानक वैन का टायर फट गया। जिससे अनियंत्रित हुई वैन दूसरी छोर से आ रहे तेल लदे ट्रक से जा टकराई

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पलक झपकते ही वैन आग का गोला बन गयी। आलम यह रहा कि वैन सवार किसी को बचाव में कुछ भी करने का मौका तक नहीं मिला। नतीजे में सभी वैन सवारों की घटना स्थल पर ही जिंदा जल कर मौत हो गयी। इस हृदय विदारक घटना की जानकारी मिलते ही बेहटा मुजावर थानाध्यक्ष राघवन सिंह और बांगरमऊ कोतवाल दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। आनन फानन दमकल को बुलाया गया। तकरीबन एक घंटे तक चली कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके बाद जब वैन से शवों को निकालने का सिलसिला शुरू हुआ तो देखने वालों की रूह कांप उठी। एक के बाद एक कर कुल सात शव बरामद हुए।

 

आग बुझने के बाद मृतकों की शिनाख्त कराना रही पुलिस की बड़ी चुनौती
वैन से शव निकाले जाने के बाद पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि बुरी तरह से जल चुके शवों की शिनाख्त कैसे कराई जाए। हलांकि इस बीच कुछ खबर नवीशों ने इसमें बड़ी भूमिका अदा की। वैन का नम्बर पता चलते ही सक्रिय हुए शहर के मीडिया कर्मियों ने वैन स्वामी के साथ साथ गाड़ी कहां गयी थी इसका पता लगा लिया। बाद इसके शहर कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्र ने आनन फानन संबंधित घर के लोगों से सम्पर्क कर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। जिसका नतीजा यह रहा कि रात में ही 7 में से 6 मृतकों की शिनाख्त हो गयी। सातवें की शिनाख्त के प्रयास जारी है।

 

इनके लिए बारात बनी अंतिम यात्रा
रविवार देर शाम बांगरमऊ में हुए भयावह हादसे ने सात लोगों वर यात्रा को अंतिम यात्रा में बदल दिया। इनमें वैन चालक व स्वामी भी शामिल है। हलांकि इस हादसे में मरने वालों में एक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने हादसे में जिन मृतकों की शिनाख्त उनके परिजनों से कराई है उनमें इन लोगों के नाम शामिल हैं:—
– अंकित बाजपेई (26) पुत्र बालकृष्ण बाजपेई निवासी खजुरियाबाग, कल्याणी शहर कोतवाली,
– हिमांशु (19) पुत्र स्व. रिंकू मिश्रा निवासी हरदोई पुल के नीचे थाना कोतवाली सदर,
– अमित मिश्रा (23) पुत्र पप्पू मिश्रा निवासी उपरोक्त
– कल्लू उर्फ देवेश शुक्ला (35) पुत्र राजन शुक्ला निवासी शिवनगर थाना कोतवाली सदर
– शम्भू अवस्थी (36) पुत्र अज्ञात निवाीस पिथौली जनपद सीतापुर
– खजान सिंह यादव (45) पुत्र अज्ञात निवासी कल्याणी थाना कोतवाली सदर, उन्नाव

विज्ञापन बॉक्स