हादसे में वैन में लगी आग आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर हुई मौत

Listen to this article

 

 

आग पर काबू पा लिया गया है वैन सड़क मार्ग के किनारे कर दी गयी है आवागमन शुरू हो गया है।वैन में सात लोगो की दर्दनाक मौत हो चुकी है।अत्यधिक जल जाने के चलते शवो में महिला पुरुष की पहचान कर पाना खासा मुश्किल है।जनपद के कप्तान घटनास्थल पहुच चुके है।वैन का टायर फटा जिससे अनियंत्रित होकर बिपरीत दिसा में जाकर आ रहे रहे ट्रक आगे से घुसी तुरन्त आग लगने से मौते हुई है वैन के सभी शीशे बन्द थे गाड़ी में सी एन जी किट लगी होने के चलते आग ने बिकराल रूप धारण किया जिससे गाड़ी से निकल पाना मुश्किल हो गया। कार सवार कौन है कहा के है अभी तक पता नही चल सका है।वैन से 5 लोगों के अवशेष निकाले गए।
2 लोगों के अवशेष अभी भी वैन में फंसे
वैन काटकर निकाले जा रहे शव
पुलिस और लोग शव निकालने में जुटेउन्नाव जिला अधिकारी देवेंद्र पांडे एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के अनुसार बांगरमऊ दुर्घटना में आग पर काबू पाते हुएसभी सात शव निकाले जा चुके है!! अधिकारी मौके पर मौजूद है !!जली बेन उन्नाव के अंकित बाजपेयी के नाम की बताई जा रही है

विज्ञापन बॉक्स