किसान टूटी पड़ी हाईटेंशन लाइन तार के चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया

Listen to this article

 

किसान टूटी पड़ी हाईटेंशन लाइन तार के चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया

         रिपोर्ट- मोहित मिश्रा

बांगरमऊ उन्नाव
बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र का एक युवक अपने घर से खेत जा रहा किसान टूटी पड़ी हाईटेंशन लाइन तार के चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे बांगरमऊ नगर की सी एच से चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र बेहटा मुजावर के अंतर्गत गांव रसूलवापुर निवासी साजिद (45) पुत्र जुम्मन फसल देखने हेतु अपने खेतों की तरफ जा रहा था। तभी रास्ते में खंभे से टूट कर गिरी हाईटेंशन लाइन के रास्ते पर पड़े तारों की चपेट में आ गया। आस पास के लोगो ने देखा तो जैसे तैसे लाठी डंडो से पीट कर किसी तरह से तार से अलग किया। लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस गया था। परिजनो ने आनन-फानन में बांगरमऊ नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां से डाक्टरों ने गम्भीर दशा देखते हुवे प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया है।

विज्ञापन बॉक्स